मध्य प्रदेश : सुरक्षा गार्डों ने पथराव कर रहे चोरों पर की फायरिंग, एक चोर की मौत

By भाषा | Published: August 30, 2021 09:16 PM2021-08-30T21:16:10+5:302021-08-30T21:16:10+5:30

Madhya Pradesh: Security guards opened fire on thieves who were pelting stones, one thief died | मध्य प्रदेश : सुरक्षा गार्डों ने पथराव कर रहे चोरों पर की फायरिंग, एक चोर की मौत

मध्य प्रदेश : सुरक्षा गार्डों ने पथराव कर रहे चोरों पर की फायरिंग, एक चोर की मौत

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक निजी कंपनी के सुरक्षा गार्डों ने कथित रूप से पथराव कर रहे चोरों पर फायरिंग कर दी, जिससे इनमें शामिल 22 वर्षीय एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। यह घटना खरगोन जिले के बडवाह के काटकूट के दूरस्थ जंगल क्षेत्र में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार ने सोमवार को मीडिया को बताया कि बडवाह के काटकूट के दूरस्थ जंगल क्षेत्र में एलएंडटी कंपनी पाइप लाइन डालने का काम कर रही है। पंवार के अनुसार बीती देर रात कंपनी के पावर हाउस के पास कुछ बदमाश कथित रूप से चोरी करने पहुंचे, जब वे चोरी कर लौट रहे थे तो सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोकना चाहा, लेकिन बदमाशों ने उन पर पथराव कर दिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान सुरक्षा गार्डो ने अपने बचाव में फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में 22 वर्षीय नरेंद्र सोलंकी को गोली लग गई। उसे कंपनी के वाहन से बडवाह अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंवार ने बताया कि इस संबंध में बडवाह पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही खरगोन फोरेंसिक टीम भी अस्पताल पहुंच गई और बडवाह अस्पताल में मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।मृतक के बडे भाई हरि सोलंकी ने बताया, ‘‘रविवार शाम को 5 बजे घर से मेरा भाई (नरेंद्र) गया था। उसकी मौत कैसे हुई जानकारी नहीं है। नरेन्द्र खेती का काम करता था। किसके साथ गया था, इसकी जानकारी नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Security guards opened fire on thieves who were pelting stones, one thief died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :L&T Company