मध्य प्रदेश: सिंधिया ने मध्य प्रदेश के अशोकनगर व श्योपुर के लिए सीटी स्कैन मशीन स्वीकृत करवाईं

By भाषा | Updated: May 7, 2021 22:34 IST2021-05-07T22:34:57+5:302021-05-07T22:34:57+5:30

Madhya Pradesh: Scindia has approved CT scan machines for Ashoknagar and Sheopur in Madhya Pradesh. | मध्य प्रदेश: सिंधिया ने मध्य प्रदेश के अशोकनगर व श्योपुर के लिए सीटी स्कैन मशीन स्वीकृत करवाईं

मध्य प्रदेश: सिंधिया ने मध्य प्रदेश के अशोकनगर व श्योपुर के लिए सीटी स्कैन मशीन स्वीकृत करवाईं

भोपाल, सात मई भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 से उत्पन्न विषम परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के अशोकनगर व श्योपुर जिलों के लिए दो सीटी स्कैन मशीन स्वीकृत करवाई हैं।

सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘‘आज की विषम परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अशोकनगर व श्योपुर के जनप्रतिनिधियों की मांग पर मैंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी से सीटी स्कैन मशीनों को स्थापित करने का अनुरोध किया था, जिसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘उनका (चौहान एवं चौधरी) दोनों जिलों की जनता की तरफ से ह्रदय से आभार।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Scindia has approved CT scan machines for Ashoknagar and Sheopur in Madhya Pradesh.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे