मध्य प्रदेश: महू में सेना की फायरिंग रेंज में गोला-बारूद का छर्रा लगने से एक व्यक्ति घायल

By भाषा | Published: November 18, 2021 09:58 PM2021-11-18T21:58:47+5:302021-11-18T21:58:47+5:30

Madhya Pradesh: One person injured after shrapnel of ammunition in Army's firing range in Mhow | मध्य प्रदेश: महू में सेना की फायरिंग रेंज में गोला-बारूद का छर्रा लगने से एक व्यक्ति घायल

मध्य प्रदेश: महू में सेना की फायरिंग रेंज में गोला-बारूद का छर्रा लगने से एक व्यक्ति घायल

महू (मप्र), 18 नवंबर मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू स्थित सेना की फायरिंग रेंज में बृहस्पतिवार को कथित रूप से गोला-बारूद का छर्रा लगने से 40 वर्षीय एक आदिवासी व्यक्ति घायल हो गया।

बडगोंदा पुलिस थाने के निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि महू स्थित सेना की फायरिंग रेंज में दोपहर तीन बजे के आसपास हथियारों की जांच हेतु फायरिंग की जा रही थी। इस दौरान वहां पर जनता के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है, लेकिन स्थानीय निवासी दित्या बामनिया वहां चला गया, जिससे वह छर्रा लगने से घायल हो गया।

उन्होंने कहा कि उसके एक कान के पास मामूली चोट आई है और उसे महू सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे इंदौर शहर के एमवाय अस्पताल में भेज दिया गया है।

कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार जब उसे चोट लगी तो वह फायर किये गये गोला-बारूद के खोखे उठा रहा था।

सूत्रों के मुताबिक कुछ लोग गोला-बारूद के खोखे इकट्ठा कर बेचने के लिए फायरिंग रेंज में घुसकर अपनी जान जोखिम में डालते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: One person injured after shrapnel of ammunition in Army's firing range in Mhow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे