शहडोल (मप्र), 16 फरवरी उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ जा रही एक निजी बस मंगलवार की सुबह मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे इसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गये।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) भविष्य भास्कर ने बताया कि लखनऊ (उत्तरप्रदेश) से कवर्धा (छत्तीसगढ़) जा रही बस शहडोल जिले के जयसिंह नगर थाना अंतर्गत एक नाले के पास मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे अनियंत्रित होकर पलट गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में धनुष साहू (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह छत्तीसगढ़ के बेमेतरा पुलिस थानांतर्गत कारेसरा गांव का रहने वाला था।
भास्कर ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और 25 घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाल कर जयसिंह नगर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें शहडोल स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।