घरेलू विवाद के दौरान पति ने काटी पत्नी का नाक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 27, 2021 08:18 IST2021-09-27T08:15:55+5:302021-09-27T08:18:49+5:30

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक पति ने घरेलू विवाद में गुस्से में आकर अपनी पत्नी की नाक काट दी और स्थिति को बिगड़ता देख, वहां से फरार हो गया । महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

madhya pradesh man bites off wife nose arrested ratlam | घरेलू विवाद के दौरान पति ने काटी पत्नी का नाक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फोटो - पति ने काटी पत्नी की नाक

Highlightsबेटियों के सामने पति ने महिला की नाक काट दी रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने की मददआरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक पति ने घरेलू विवाद को लेकर गुस्से में अपने पत्नी की नाक काट दी और जब मामला बिगड़ने लगा तो वहां से फरार हो गया । उसके बाद पड़ोसियों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया ।

पुलिस ने पीड़िता टीना के पति दिनेश माली को गिरफ्तार कर अलोटे थाने में मामला दर्ज कर लिया है और थाना प्रभारी नीरज सरवन के मुताबिक दिनेश और टीना की शादी 2018 में उज्जैन में हुई थी । दंपत्ति की दो बेटियां हैं । पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़िता ने कहा कि उसका पति बेरोजगार है और उसे शराब की लत भी है । शादी के तुरंत बाद टीना को घरेलू शोषण का शिकार होना पड़ा था । उत्पीड़न से तंग आकर वह भी बेटियों के साथ में मायके चली गई और एक खाना बनाने वाले रसोईया के रूप में अपना जीवन यापन करने लगी । 2019 में उसने अपने पति से भरण-पोषण की मांग करते हुए अदालत में एक याचिका दायर की ।

दिनेश हाल ही में भरण पोषण के मामले पर चर्चा करने के लिए टीना के माता-पिता के घर गया था और पति पत्नी के बीच इ बात को लेकर बहस छिड़ गई । इससे नाराज होकर दिनेश ने अपनी बेटियों के सामने टीना पर हमला कर दिया और उसके नाक में चोट लग गई थी । नाक से खून बहता देख दिनेश मौके पर फरार हो गया ।

टीना और उसकी बेटियों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए और अलोटे थाना प्रभारी नीरज सरवन ने बताया कि पीड़िता का इलाज चल रहा है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर है । पुलिस पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है । 

Web Title: madhya pradesh man bites off wife nose arrested ratlam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे