मध्य प्रदेश: आयकर छापे में लगी CRPF के अधिकारी ने कहा- पुलिस हमें काम नहीं करने दे रही, गालियां दे रही

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2019 08:39 PM2019-04-07T20:39:03+5:302019-04-07T20:39:03+5:30

भोपाल सिटी एसपी भूपिंदर सिंह ने मीडिया से कहा, ''हमें आयकर विभाग और चल रही छापेमारी से कुछ मतलब नहीं है। यह आवासीय परिसर है, अंदर जो लोग हैं उन्हें चिकित्सकीय सहायता की जरूरत हैं। वे स्थानीय एसएचओ को मदद के लिए बुला रहे हैं..।''

Madhya Pradesh IT Raids: CRPF Official says Police not letting us work, hurling abuses at us | मध्य प्रदेश: आयकर छापे में लगी CRPF के अधिकारी ने कहा- पुलिस हमें काम नहीं करने दे रही, गालियां दे रही

मध्य प्रदेश में आयकर की छापेमारी के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ के बहस हो गई। सीआरपीएफ अधिकारी मे एमपी पुलिस पर काम न करने देने और गालियां देने का आरोप लगाया। (फोटो- एएनआई)

Highlightsआयकर के छापों के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस और सीआरपीएफ के बीच बहसआयकर विभाग की छापेमारी में पहली बार ली जा रही है सीआरपीएफ की मदद

मध्य प्रदेश में आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान राज्य की पुलिस और सीआरपीएफ के बीच बहस की खबर सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के सहयोगी अश्विन शर्मा के घर के बाहर मध्य प्रदेश पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के बीच बहस होती देखी जा रही है। 

भोपाल सिटी एसपी भूपिंदर सिंह ने मीडिया से कहा, ''हमें आयकर विभाग और चल रही छापेमारी से कुछ मतलब नहीं है। यह आवासीय परिसर है, अंदर जो लोग हैं उन्हें चिकित्सकीय सहायता की जरूरत हैं। वे स्थानीय एसएचओ को मदद के लिए बुला रहे हैं। उन्होंने छापेमारी के कारण पूरे परिसर को बंद कर दिया है।''

सीआरपीएफ अधिकारी प्रदीप कुमार ने मीडिया से कहा, ''मध्य प्रदेश पुलिस हमें काम नहीं करने दे रही है, वे हमें गालियां दे रहे हैं। हम केवल अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का पालन कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने हमसे कहा कि किसी को भी अंदर नहीं जाने दो। कार्रवाई चल रही है, इसलिए हम किसी को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं, केवल अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।''


बता दें कि आयकर विभाग ने रविवार (7 अप्रैल) को तड़के सुबह करीब 3 बजे दिल्ली, मध्य प्रदेश और गोवा के लगभग 50 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी में करीब 500 आयकर अधिकारियों के शामिल होने की बात बताई जा रही है। मध्यप्रदेश में यह छापेमारी मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी, सलाहकार आरके मिगलानी, निजी सचिव प्रवीण कक्कड़, कक्कड़ के करीबी अश्विन शर्मा और प्रतीक जोशी के घर पर अंजाम दी जा रही है। 


रिपोर्ट्स के मुताबिक छापेमारी में अब तक करीब नौ करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। अमिता ग्रुप और मोजर बियर के दफ्तरों पर भी छापा पड़ा। सीएम के ओएसडी से संबंधों पर पूछे जाने पर अश्विन शर्मा ने जांच अधिकारियों से कहा, ''मैं बीजेपी का आदमी हूं।''


रिपोर्ट्स के मुताबिक छापेमारी के लिए पहली बार सीआरपीएफ की मदद ली गई। इस छापेमारी की मध्य प्रदेश के आयकर अधिकारियों को भी जानकारी नहीं दी गई थी। वहीं, मध्य प्रदेश पुलिस को भी इस छापेमारी से दूर रखा गया। प्रवीड़ कक्कड़ के करीबियों में प्रतीक जोशी का भी नाम है। प्रतीक का घर भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा में अश्विन शर्मा के घर के पास है। प्रतीक के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने की बात कही जा रही है। वहीं, इंदौर में प्रवीण कक्कड़ के आवास समेत अन्य ठिकानों पर जांच की जा चल रही है।

Web Title: Madhya Pradesh IT Raids: CRPF Official says Police not letting us work, hurling abuses at us

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे