मध्य प्रदेश : खंडवा में नियम तोड़ने पर इंदौर सांसद की गाड़ी का 1,500 रुपये का चालान कटा
By भाषा | Updated: October 4, 2021 20:27 IST2021-10-04T20:27:34+5:302021-10-04T20:27:34+5:30

मध्य प्रदेश : खंडवा में नियम तोड़ने पर इंदौर सांसद की गाड़ी का 1,500 रुपये का चालान कटा
इंदौर, चार अक्टूबर मध्यप्रदेश के खंडवा में मोटर यान नियमों के उल्लंघन पर सोमवार को यातायात पुलिस ने इंदौर से लोकसभा सदस्य शंकर लालवानी के वाहन का 1,500 रुपये का चालान काटा।
खंडवा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को होने वाले लोकसभा उपचुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है।
यातायात पुलिस के खंडवा में तैनात सूबेदार (उपनिरीक्षक स्तर का पुलिस अधिकारी) देवेंद्र सिंह परिहार ने फोन पर "पीटीआई-भाषा" को बताया, "हमने खंडवा शहर के मुख्य वाणिज्यिक क्षेत्र बॉम्बे बाजार में खड़ी एक गाड़ी देखी जिसमें हूटर और अलग से नट से कसी हुई विस्तारित नेमप्लेट लगी थी जिस पर ‘‘सांसद इंदौर’’ लिखा था। गाड़ी में इस तरह की नेमप्लेट और हूटर लगाना मोटर यान नियमों का उल्लंघन है।"
उन्होंने बताया कि इस उल्लंघन पर अलग-अलग कानूनी प्रावधानों के तहत इंदौर सांसद के ड्राइवर से कुल 1,500 रुपये का जुर्माना मौके पर ही वसूला गया।
चश्मदीदों के मुताबिक यातायात पुलिस ने इंदौर के सांसद की गाड़ी के एक टायर में ताला जड़ दिया और चालान की रकम भरे जाने के बाद ही इसे खोला गया।
चश्मदीदों ने यह भी बताया कि यातायात पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान लालवानी अपनी गाड़ी में नहीं थे और बाद में वह मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति के पीछे बैठकर मौके से तुरंत रवाना हो गए।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक लालवानी आसन्न लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी की गतिविधियों में शामिल होने खंडवा गए थे। उनकी गाड़ी पर यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई को लेकर उनसे संपर्क की कोशिश की गई। लेकिन उनकी प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं मिल सकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।