मध्य प्रदेश: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के बारे में कहा, "गीत 'बेशर्म रंग' में भगवा रंग का अपमान हुआ है, नहीं होने देंगे रिलीज"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 14, 2022 19:27 IST2022-12-14T19:22:58+5:302022-12-14T19:27:42+5:30

शाहरूख खान की फिल्म 'पठान' के गीत 'बेशर्म रंग' में प्रयोग हुए भगवा कपड़े पर नाराजगी प्रदर्शित करते हुए गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि अगर फिल्म में वो गाना उसी तरह से रहता है तो मध्य प्रदेश सरकार उसे अपने यहां रिलीज नहीं होने देगी।

Madhya Pradesh: Home Minister Narottam Mishra said about Shah Rukh Khan's film 'Pathan', "Saffron color has been insulted in the song 'Besharam Rang', will not release it" | मध्य प्रदेश: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के बारे में कहा, "गीत 'बेशर्म रंग' में भगवा रंग का अपमान हुआ है, नहीं होने देंगे रिलीज"

फाइल फोटो

Highlightsमध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शाहरूख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर दी चेतावनीअगर फिल्म में बेशर्म रंग का गीत रहेगा तो सरकार उसे मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं होने देगीगीत में जानबूझकर टुकड़े गैंग की समर्थन करने वाली अभिनेत्री को भगवा कपड़ा पहनाया गया है

भोपाल: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोशल मीडिया पर शाहरूख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर हो रहे बवाल पर कहा कि यह फिल्म भारतीय सभ्यता के खिलाफ है, इसमें पवित्र भगवा रंग का अपमान किया गया है। इस कारण लोग इस फिल्म को लेकर उद्वेलित हैं और उनकी नाराजगी बिल्कुल सही है। गृहमंत्री मिश्रा ने फिल्म के संबंध में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिल्म में वो गाना उसी तरह से रहता है तो सरकार उस फिल्म को मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं होने देगी।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में ट्वीट करके कहा, "फिल्म 'पठान' के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा।"

बीते दो दिनों से फिल्म 'पठान' के गीत 'बेशरम रंग' के रिलीज होने बाद सोशल मीडिया पर कथिततौर से आरोप लगाया जा रहा है कि उसमें अभिनेत्री द्वारा पहने गये अर्धनग्न कपड़ों का रंग भगवा इस कारण है कि उससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचे। यही कारण है कि एक बड़ा तबका सोशल मीडिया पर फिल्म 'पठान' के गीत 'बेशर्म रंग' पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है।

इस विवाद पर खुलकर बात करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा कि इस गीत और फिल्म की जितनी कड़ी आलोचना की जाए वो कम है। उन्होंने कहा कि गीत में भगवा रंग के कपड़ों का इस्तेमाल करके फिल्म के दृश्य को आपत्तिजनक बनाया गया है ताकि इससे लोगों को दुख पहुंचे। मंत्री मिश्रा ने कहा कि गीत का फिल्मांकन बहुत गलत तरीके से किया गया और इसके कारण हमारे युवाओं पर गलत असर पड़ेगा।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि फिल्म में अभिनेत्री की वेशभूषा और आपत्तिजनक दृश्यों को फौरन ठीक किया जाना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो मध्य प्रदेश सरकार फिल्म 'पठान' के प्रदर्शिन को अनुमति नहीं देगी। अपनी बात को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा कि यदि फिल्म के आपत्तिजनक दृश्यों को हटा लिया जाता है तो इसके मध्य प्रदेश में प्रदर्शन पर विचार किया जा सकता है।

मालूम हो कि फिल्म 'पठान' के गीत 'बेशर्म रंग' में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का पहनावा विवाद का कारण बना हुआ है। फिल्म के दृश्य में अभिनेत्री पादुकोण अभिनेता शाहरूख खान के साथ सिंगिंग सीन में भगवा रंग की ड्रेस पहनी हुई नजर आ रहा हैं। फिल्म के इस दृश्य के साथ गीत में बेशर्म रंग लाइन भी जोड़ी गई है, जिसके कारण दर्शकों का एक वर्ग फिल्म के प्रति नाराजगी प्रदर्शित कर रहा है। हालांकि तमाम विवादों और आलोचनाओं के बावजूद यह गीत यूट्यूब पर इस समय टॉप पर चल रहा है।

Web Title: Madhya Pradesh: Home Minister Narottam Mishra said about Shah Rukh Khan's film 'Pathan', "Saffron color has been insulted in the song 'Besharam Rang', will not release it"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे