आनंदीबेन पटेल को मिली अहम जिम्मेदारी, छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया

By भाषा | Updated: August 14, 2018 22:30 IST2018-08-14T22:30:24+5:302018-08-14T22:30:24+5:30

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बलरामजी दास टंडन के निधन के बाद आज मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा।

madhya pradesh governor anandiben patel also charges chhattisgarh | आनंदीबेन पटेल को मिली अहम जिम्मेदारी, छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया

आनंदीबेन पटेल को मिली अहम जिम्मेदारी, छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया

नई दिल्ली, 14 अगस्त: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बलरामजी दास टंडन के निधन के बाद आज मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा।

राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की नियुक्ति तक पटेल अतिरिक्त जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगी।राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने मंगलवार शाम यह जानकारी दी है।


भाजपा के मातृ संगठन जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक टंडन का दिल का दौरा पड़ने के कारण रायपुर के एक सरकारी अस्पताल में आज निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।

 सूत्रों के अनुसार राजकीय शोक होने की वजह से शपथ ग्रहण समारोह बेहद सादा तरीके से पूरा होगा। औपचारिक तरीके से कुछ देर में ही शपथ प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Web Title: madhya pradesh governor anandiben patel also charges chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे