आनंदीबेन पटेल को मिली अहम जिम्मेदारी, छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
By भाषा | Updated: August 14, 2018 22:30 IST2018-08-14T22:30:24+5:302018-08-14T22:30:24+5:30
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बलरामजी दास टंडन के निधन के बाद आज मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा।

आनंदीबेन पटेल को मिली अहम जिम्मेदारी, छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
नई दिल्ली, 14 अगस्त: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बलरामजी दास टंडन के निधन के बाद आज मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा।
राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की नियुक्ति तक पटेल अतिरिक्त जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगी।राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने मंगलवार शाम यह जानकारी दी है।
Governor of Madhya Pradesh Anandiben Patel, to discharge the functions of the Governor of Chhattisgarh in addition to her own duties. (File pic) pic.twitter.com/6jenRQNnDt
— ANI (@ANI) August 14, 2018
भाजपा के मातृ संगठन जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक टंडन का दिल का दौरा पड़ने के कारण रायपुर के एक सरकारी अस्पताल में आज निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।
सूत्रों के अनुसार राजकीय शोक होने की वजह से शपथ ग्रहण समारोह बेहद सादा तरीके से पूरा होगा। औपचारिक तरीके से कुछ देर में ही शपथ प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।