सराहनीय! सरकारी शिक्षक ने रिटायरमेंट पर मिले 40 लाख गरीब छात्रों को दान किए, कहा- पढ़ाई के लिए रिक्शा चलाया दूध बेचा

By अनिल शर्मा | Published: February 3, 2022 09:07 AM2022-02-03T09:07:33+5:302022-02-03T09:11:16+5:30

विजय कुमार चंसौरिया ने सोमवार को प्राथमिक शाला खदिंया में अपने सेवानिवृत्त के दिन 31 जनवरी को उन्हें सम्मानित करने के लिए सहयोगियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इस आशय की घोषणा की।

madhya pradesh government teacher donated 40 lakh poor students on retirement | सराहनीय! सरकारी शिक्षक ने रिटायरमेंट पर मिले 40 लाख गरीब छात्रों को दान किए, कहा- पढ़ाई के लिए रिक्शा चलाया दूध बेचा

सराहनीय! सरकारी शिक्षक ने रिटायरमेंट पर मिले 40 लाख गरीब छात्रों को दान किए, कहा- पढ़ाई के लिए रिक्शा चलाया दूध बेचा

Highlightsएमपी के पन्ना जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार चौरसिया 39 साल बाद रिटायर हुएविजय ने कहा कि अपनी पत्नी, दो बेटों एवं बेटी की सहमति से मैंने पैसे गरीब बच्चों में दान किएपढ़ाई पूरी करने के लिए विजय कुमार ने रिक्शा चलाया और दूध भी बेचा

पन्नाःमध्य प्रदेश के पन्ना जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक ने 39 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति के दिन अपने कर्मचारी भविष्य निधि और ग्रेच्युटी से मिली करीब 40 लाख रुपये की राशि गरीब छात्रों को दान कर दिया।

विजय कुमार चंसौरिया ने सोमवार को प्राथमिक शाला खदिंया में अपने सेवानिवृत्त के दिन 31 जनवरी को उन्हें सम्मानित करने के लिए सहयोगियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इस आशय की घोषणा की।

इस कार्यक्रम में विजय कुमार चंसौरिया ने कहा, ‘‘अपनी पत्नी, दो बेटों एवं बेटी की सहमति से मैंने अपने भविष्य निधि और ग्रेच्युटी के सारे पैसे गरीब छात्रों के लिए स्कूल को दान करने का फैसला लिया है। दुनिया में कोई भी दुख को कम नहीं कर सकता, लेकिन हम जो भी अच्छा कर सकते हैं वह करना चाहिए।’’

पढ़ाई पूरी करने के लिए रिक्शा चलाया, दूध बेचा

विजय कुमार पढ़ाई पूरी करने के लिए काफी मुश्किलों से गुजरे। बकौल विजय, ‘‘मैंने अपने जीवनकाल में बहुत संघर्ष किया है। मैंने अपना गुजारा एवं पढ़ाई पूरी करने के लिए रिक्शा चलाया और दूध बेचा। मैं 1983 में शिक्षक के पद पर पदस्थ हुआ था।’’

39 साल तक गरीब स्कूली बच्चों के बीच रहा

उन्होंने कहा, ‘‘मैं 39 साल तक गरीब स्कूली बच्चों के बीच रहा और उन्हें हमेशा ही अपने वेतन से उपहार और कपड़े देता रहा। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे की खुशी देखकर मुझे यह प्रेरणा मिली। इन बच्चों की खुशी में ईश्वर दिखते हैं।’’ 

Web Title: madhya pradesh government teacher donated 40 lakh poor students on retirement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे