'मध्य प्रदेश सरकार ने बहन-बेटियों को ही शराब की दुकानों पर बिठा दिया', कमलनाथ का आरोप

By भाषा | Published: June 12, 2020 01:44 AM2020-06-12T01:44:50+5:302020-06-12T01:44:50+5:30

कोरोना वायरस महामारी के कारण 24 मार्च की मध्य रात्रि से लागू लॉकडाउन की वजह से हुए भारी नुकसान के बाद शराब ठेकेदारों द्वारा अपनी करीब 70 प्रतिशत दुकानों को सरेंडर करने के बाद मध्यप्रदेश सरकार इन दुकानों का संचालन खुद कर रही है ।

'Madhya Pradesh government makes sister-daughters sit on liquor shops', Kamal Nath accuses Shivraj government | 'मध्य प्रदेश सरकार ने बहन-बेटियों को ही शराब की दुकानों पर बिठा दिया', कमलनाथ का आरोप

भोपाल के हुजूर सीट के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कमलनाथ के आरोपों को नाकारा है

Highlightsकमलनाथ ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है उन्होंने कहा-सरकार ने शराब की दुकानों पर बहन—बेटियों की ड्यूटी लगा दी है।

भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा नीत राज्य सरकार ने शराब की दुकानों पर बहन—बेटियों की ड्यूटी लगा दी है। कमलनाथ ने ट्वीट किया, ''शिवराज जी, आप जब विपक्ष में थे तो प्रदेश में शराब को लेकर खूब विरोध करते थे और खूब भाषण देते थे।'' उन्होंने चौहान पर तंज कसते हुए आगे लिखा, ''शराब को बहन-बेटियों के लिये खतरा बताते हुए उनको साथ लेकर धरने पर बैठते थे। अब तो आपने बहन-बेटियों को ही शराब की दुकानों पर बिठा दिया।''

कमलनाथ ने कहा, ''इससे शर्मनाक व दोहरा चरित्र कुछ नहीं हो सकता है।'' उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण 24 मार्च की मध्य रात्रि से लागू लॉकडाउन की वजह से हुए भारी नुकसान के बाद शराब ठेकेदारों द्वारा अपनी करीब 70 प्रतिशत दुकानों को सरेंडर करने के बाद मध्यप्रदेश सरकार इन दुकानों का संचालन खुद कर रही है । मध्यप्रदेश के कुछ कांग्रेस नेताओं सहित कई लोगों ने महिलाओं द्वारा शराब की दुकानों में बैठकर मध्यप्रदेश में शराब बेचे जाने की फोटो शेयर भी की हैं और इसके लिए सरकार की कड़ी निंदा की है।

वहीं, भोपाल के हुजूर सीट के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कमलनाथ के आरोपों को नकारते हुए कहा, ''कहीं पर भी महिलाओं को शराब बेचने में सरकार ने नहीं लगाया है। उनकी ड्यूटी इन दुकानों में व्यवस्था बनाने में लगी है।'' इसी बीच, मध्यप्रदेश आबकारी विभाग के आयुक्त राजीव दुबे ने ग्वालियर में 'भाषा' को बताया, ''आबकारी विभाग के कई अधिकारी महिलाएं हैं। कई जिलों में जिला आबकारी अधिकारी महिलाएं हैं। इसलिए महिलाओं की ड्यूटी लगाना कोई मुद्दा नहीं है। उनकी ड्यूटी इन दुकानों में व्यवस्था बनाने की है।''

उन्होंने कहा, ''इसके अलावा, कई जिलों की कलेक्टर भी महिलाएं हैं और वे आबकारी नीतियों के क्रियान्वयन की निगरानी भी करती हैं। इसलिए इस पर सवाल उठाना गलत है।'' दुबे ने कहा ‘‘ मध्यप्रदेश में शराब की करीब 1,800 दुकानों को शराब ठेकेदारों ने बंद कर दिया था। इन्हें अब सरकार चला रही है। जब तक इन दुकानों की फिर से निविदा नहीं हो जाती, तब तक इन शराब दुकानों को सरकार चलाएगी।’’ भाषा सं रावत मनीषा मनीषा

Web Title: 'Madhya Pradesh government makes sister-daughters sit on liquor shops', Kamal Nath accuses Shivraj government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे