मध्यप्रदेश : छतरपुर में मंदिर के बाहर बॉलीवुड फिल्म के गानों पर थिरकी लड़की, मामला दर्ज
By भाषा | Updated: September 26, 2021 22:33 IST2021-09-26T22:33:17+5:302021-09-26T22:33:17+5:30

मध्यप्रदेश : छतरपुर में मंदिर के बाहर बॉलीवुड फिल्म के गानों पर थिरकी लड़की, मामला दर्ज
छतरपुर (मप्र), 26 सितंबर मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में एक मंदिर के बाहर बॉलीवुड फिल्म के गानों पर थिरकती लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसके खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बजरंग दल के नेता ने शिकायत की है कि छतरपुर शहर के प्राचीन जानराय टौरिया मंदिर (राम-सीता मंदिर) के मुख्य द्वार पर इस लड़की ने कथित रूप से अश्लील नृत्य किया है, जिससे हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है।
उन्होंने कहा कि इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इस लड़की के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में रविवार को मामला दर्ज किया गया। आरोपी लड़की के इंस्टाग्राम पर 25 लाख फॉलोवर्स हैं, जिसपर उसने नृत्य करने के ये दो विवादित वीडियो पोस्ट किए हैं।
छतरपुर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) शशांक जैन ने बताया, ‘‘छतरपुर कोतवाली पुलिस, बजरंग दल के जिला संयोजक सुरेंद्र शिवहरे द्वारा आज की गई शिकायत के आधार पर आरती साहू के विरुद्ध भादंवि की धारा 298 के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच कर रही है।’’
उन्होंने कहा कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
शिवहरे ने अपनी शिकायत में कहा है कि साहू ने जानबूझकर मंदिर के सामने अश्लील तरीके से नृत्य किया और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से वीडियो सोशल मीडिया पर डाले हैं।
वहीं, साहू ने बाद में एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘उस मंदिर में मैं बचपन से जाती रही हूं और वीडियो बनाती रही हूं। पंडित जी ने बोला है कि बेटा तुमने जो वीडियो बनाये हैं, वे सनातन धर्म के लिए ठीक नहीं हैं। इसलिए मैंने वे वीडियो इंस्टाग्राम से हटा दिए हैं।’’
उन्होंने कहा कि मैंने वे वीडियो किसी की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बनाये हैं।
साहू ने बताया, ‘‘मैंने इसके लिए माफी भी मांग ली है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘डांस कर इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करना ही मेरे परिवार की आय का मुख्य स्रोत है। इसी से हमारा घर चलता है। इसी से मेरे पापा की दवाई और मेरी पढ़ाई का खर्चा चलता है।’’
वायरल हुए दो वीडियो में यह लड़की मंदिर के गेट के सामने फिल्म कॉकटेल के गाने ‘दाऐ लगे कभी बाऐ लगे, नैनो की बुलेट दिल पे धाए लगे’ और वेलकम टू कराची फिल्म के गाने 'मेरी शाम अवध से आई है’ पर थिरकती नजर आ रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।