मध्य प्रदेश: उज्जैन के पुष्ठा कार्टून की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोडों रुपये की संपत्ति का नुकसान

By बृजेश परमार | Updated: November 29, 2018 22:08 IST2018-11-29T22:08:57+5:302018-11-29T22:08:57+5:30

 शुरुआत में समीप ही झोंपडी में  रहने वाले लोगों ने सोचा कि फैक्टरी में ठंड की वजह से कोई आग ताप रहा होगा लेकिन धीरे-धीरे धुआं बढ़ता गया और वह आग की लपटों में तब्दील हो गया। फायर ब्रिगेड की लगभग करीब 7 दमकलें दोपहर तक आग बुझाने में लगी रहीं। 

Madhya Pradesh: fires at clutter cartoon factory , the loss of property worth Rs. | मध्य प्रदेश: उज्जैन के पुष्ठा कार्टून की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोडों रुपये की संपत्ति का नुकसान

representational image

उज्जैन से  15 किलोमीटर दूर मक्सी रोड पर  ग्राम धतरावदा स्थित पुष्ठा फैक्टरी में आग लगने से करोंडों का माल खाक हो गया। गुरुवार दोपहर को बुझाई जा सकी। सुबह तक फायर ब्रिगेड की दस गाडिय़ों ने बेहद मशक्कत के उपरांत आग पर काबू पाया। आग से करोडों रुपए के नुकसान का अनुमान है।आग गुरूवार तडके लगने की बात सामने आ रही है।

नागझिरी थाना प्रभारी राममुर्ति शाक्य के अनुसार गुरूवार सुबह उन्हे सूचना मिली थी थाना क्षेत्र के ग्राम धतरावदा में स्थित पुष्ठा फैक्ट्री में आग लगने की स्थल पर आग की स्थिति में पुरा प्लांट घिरा हुआ था।फैक्ट्री मालिक से जानकारी लेने पर उसने तीन करोड से अधिक का नुकसान बताया है।

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फायर बिग्रेड के अनुसार ग्राम धतरावदा में पुष्ठे से कार्टून बनाने की फैयाज पैकेजिंग सॉल्यूशन नामक फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई।

 शुरुआत में समीप ही झोंपडी में  रहने वाले लोगों ने सोचा कि फैक्टरी में ठंड की वजह से कोई आग ताप रहा होगा लेकिन धीरे-धीरे धुआं बढ़ता गया और वह आग की लपटों में तब्दील हो गया। फायर ब्रिगेड की लगभग करीब 7 दमकलें दोपहर तक आग बुझाने में लगी रहीं। 

पुष्ठे के ढेर में अंदर ही अंदर सुलग रहीं आग पर काबू पाने, उसे बुझाने में ज्यादा समय लगा। फैक्टरी के मालिक फैज मोहम्मद सिद्दिकी के अनुसार  आग की लपटें बहुत उंची थी।

उनके अनुसार सुबह उनका भाई यहां बकरा बकरी को घास डालने आया था उसी ने उन्हे सूचना दी बाद में 100 डायल और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई ।वे पिछले 13-14 वर्षों से कोरोगेटेड बाक्स बनाने के काम में लगे हैं।करीब 3-4 साल के दरमियान उन्होंने धतरावदा में खूद के प्लांट की शुरूआत की।

पिछले चार सालों से उनके प्लांट का वे फूल बीमा करवाते आ रहे हैं।इस आग में उनका पूरा प्लांट जो कि करीब 85 लाख,रा मटेरियल 80 लाख एवं फैक्ट्री का शेड करीब 85 लाख का जलकर स्वाहा हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर  जांच शुरू की है। प्रारंभिक रूप से आग का कारण शार्ट सर्किट सामने आना बताया जा रहा  है।

Web Title: Madhya Pradesh: fires at clutter cartoon factory , the loss of property worth Rs.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे