Madhya Pradesh Election 2023: पीएम मोदी, सीएम चौहान, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग ‘पांच पांडव’ हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर किया हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2023 08:58 AM2023-11-09T08:58:16+5:302023-11-09T08:59:05+5:30

Madhya Pradesh Election 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा तीन केंद्रीय एजेंसियां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग ‘पांच पांडव’ हैं जिनके खिलाफ कांग्रेस लड़ रही है।

Madhya Pradesh Election 2023 PM Modi CM Shivraj Singh Chouhan, ED, CBI and Income Tax Department 'five Pandavas', Congress President Mallikarjun Kharge attacks BJP | Madhya Pradesh Election 2023: पीएम मोदी, सीएम चौहान, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग ‘पांच पांडव’ हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर किया हमला

file photo

Highlightsकेंद्रीय एजेंसियां भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैदान में हैं।डराने-धमकाने का काम चल रहा है।महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने बघेल को 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

Madhya Pradesh Election 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा तीन केंद्रीय एजेंसियां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग ‘पांच पांडव’ हैं जिनके खिलाफ कांग्रेस लड़ रही है।

खड़गे ने मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए भोपाल में एक चुनावी जनसभा में कहा कि केंद्रीय एजेंसियां भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैदान में हैं। खरगे ने कहा, ‘‘ कांग्रेस के पास एक उम्मीदवार (प्रति निर्वाचन क्षेत्र) है, लेकिन भाजपा के पास चार हैं। एक (पार्टी) उम्मीदवार है जो दिखाई दे रहा है, लेकिन तीन अन्य हैं जो अदृश्य हैं....ईडी जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह एक स्टार प्रचारक की तरह प्रचार कर रहा है। दूसरा उम्मीदवार है सीबीआई, जो उम्मीदवारों (प्रतिद्वंद्वी)को कमजोर करने के लिए उनके पीछे पड़ती है और तीसरा उम्मीदवार है आयकर विभाग।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इन तीनों के अलावा, मोदी और (मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह) चौहान भी हैं...वे प्राचीन समय के नहीं बल्कि आज के ‘पांच पांडव’ की तरह हैं, जो हमें हराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें उन्हें सबक सिखाना होगा।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में चुनाव हो रहे हैं ऐसे में ईडी वहां पार्टी के नेताओं को परेशान कर रही है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धमकी दे रही है। उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई लोकतांत्रिक तरीका नहीं है और न ही बराबरी का मामला है, लेकिन इस प्रकार डराने-धमकाने का काम चल रहा है।’’

पिछले हफ्ते ईडी ने दावा किया था कि उसने एक 'कैश कूरियर' का बयान दर्ज किया, जिसने आरोप लगाया कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने बघेल को 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया और यह ‘जांच का विषय’ है। ‘कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया’ संबंधी बाते कहने वाले भाजपा नेताओं की आलोचना करते हुए खड़गे ने कहा, ‘‘ कांग्रेस ने देश और उसके संविधान को बचाया है, जिसके कारण वे मुख्यमंत्री बने हैं। इन भाजपा नेताओं ने देश के लोकतंत्र और आजादी के लिए लड़ाई नहीं लड़ी बल्कि अंग्रेजों का साथ दिया।

अगर हमने प्रयास नहीं किया होता तो देश की तस्वीर कुछ और होती।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। खरगे ने कहा कि मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ‘भ्रष्टाचार, किसान आत्महत्या, महिलाओं के खिलाफ अपराध, कुपोषण और बेरोजगारी में नंबर एक’ है लेकिन कांग्रेस इसमें बदलाव लाएगी।

मध्य प्रदेश में पिछले 18 साल और देश में दस साल तक सत्ता में रहे और खुद को डबल इंजन की सरकार कहते हैं लेकिन लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर सके।’’ कांग्रेस की विभिन्न ‘गारंटियों’ (चुनावी वादों) के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी विभिन्न जातियों की सही आबादी का पता लगाने के लिए जाति आधारित गणना कराएगी और उसके अनुसार उनके लिए योजनाएं बनाएगी।

Web Title: Madhya Pradesh Election 2023 PM Modi CM Shivraj Singh Chouhan, ED, CBI and Income Tax Department 'five Pandavas', Congress President Mallikarjun Kharge attacks BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे