मध्य प्रदेशः गृहमंत्री ने भी माना, एम्बुलेंस से हो रही अफीम की तस्करी
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 9, 2018 10:06 IST2018-03-09T09:41:38+5:302018-03-09T10:06:15+5:30
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मादक पदार्थों की तस्करी की जांच के लिए समिति गठित करने का फैसला किया है।

मध्य प्रदेशः गृहमंत्री ने भी माना, एम्बुलेंस से हो रही अफीम की तस्करी
मध्य प्रदेश के तीन जिलों मंदसौर, रतलाम और नीमच जिलों में मादक पदार्थो तस्करी के लिए एंबुलेंस के इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। विधानसभा में गुरुवार को यह मामला भारतीय जनता पार्टी के विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने उठाया। सूबे के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी एंबुलेंस के जरिए अफीम की तस्करी की बात स्वीकार की है।
गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'ये सही है कि अलग-अलग तरीके से अफीम की तस्करी हो रही है। मंदसौर, रतलाम और नीमच में ये देखने में आया है कि काफी संख्या में एम्बुलेंस हैं। यहां जो एम्बुलेंस हैं, उनकी कितनी जरूरत है इसकी जांच कराएंगे।'
Yeh sahi hai ki alag-alag tareeke se afeem ki taskari ho rhi hai. Mandsaur, Ratlam aur Neemuch mein yeh dekhne mein aaya hai ki kaafi sankhya mein ambulance hain. Yahaan jo ambulance hain, unki kitni zarurat hai jaanch karayenge: Bhupendra Singh, #MadhyaPradesh HM pic.twitter.com/OxQKB0lKNL
— ANI (@ANI) March 9, 2018
परिवहन व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक समिति गठित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, "मंदसौर, रतलाम और नीमच जिलों से राजस्थान तक मादक पदार्थो की तस्करी के लिए एम्बुलेंस का उपयोग किया जा रहा है।"
गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्वीकार किया कि एंबुलेंस के जरिए मादक पदार्थो की तस्करी हो रही है। उन्होंने जांच के लिए गृह, परिवहन और स्वास्थ्य विभाग की समिति बनाने की घोषणा की। यह समिति एंबुलेंस की उपयोगिता और उपलब्ध एंबुलेंस का परीक्षण कर अपना प्रतिवेदन देगी।