Madhya Pradesh:डॉ मोहन यादव MP के 19वें मुख्यमंत्री बने, शपथ ग्रहण समारोह में दिखी पीएम मोदी और CM मोहन की डबल ‘M’ केमिस्ट्री

By आकाश सेन | Published: December 13, 2023 04:47 PM2023-12-13T16:47:37+5:302023-12-13T16:54:10+5:30

भोपाल: मध्यप्रदेश में नई सरकार का गठन हो चुका है। भोपाल के लाल परेड मैदान में एमपी की नए सरकार के मुखिया यानी मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जहां एमपी के नए सीएम डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दस मिनिट के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी की डबल इंजन सरकार की डबल ‘M’ केमिस्ट्री देखने को मिली । जहां पीएम मोदी और CM मोहन की की नई केमिस्ट्री का आगाज हुआ।

Madhya Pradesh: Dr. Mohan Yadav became the 19th Chief Minister of MP, double 'M' chemistry of PM Modi and CM Mohan was seen in the swearing-in ceremony. | Madhya Pradesh:डॉ मोहन यादव MP के 19वें मुख्यमंत्री बने, शपथ ग्रहण समारोह में दिखी पीएम मोदी और CM मोहन की डबल ‘M’ केमिस्ट्री

Madhya Pradesh:डॉ मोहन यादव MP के 19वें मुख्यमंत्री बने, शपथ ग्रहण समारोह में दिखी पीएम मोदी और CM मोहन की डबल ‘M’ केमिस्ट्री

Highlights शपथ ग्रहण समारोह में दिखी पीएम मोदी और CM मोहन की डबल ‘M’ केमिस्ट्री ।CM डॉ मोहन यादव PM की कुर्सी के दाईं तरफ खड़े थे तो मोदी ने हाथ पकड़कर उनसे बैठने को कहा।MP में डबल इंजन सरकार के साथ डबल 'M' केमिस्ट्री का आगाज

भोपाल: राजधानी के लाल परेड मैदान में एमपी के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जहां पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में एमपी के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने एमपी के नव निर्वाचित सीएम को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।  वें MP के 19वें मुख्यमंत्री हैं। दस मिनिट के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी की डबल इंजन सरकार की डबल ‘M’ केमिस्ट्री देखने को मिली। दरअसल शपथ ग्रहण समारोह में जैसे ही पीएम मोदी ने प्रवेश किया उनके साथ एमपी के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नजर आएं। साथ में एमपी के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी थे। समारोह में तीन मंच बनाएं गए थे । लेकिन मुख्य मंच के बीचों बीच तीन कुर्सियां रखी गई थीं बीच वाली कुर्सी पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल बैठे...  मोहन यादव PM की कुर्सी के दाईं तरफ खड़े थे तो मोदी ने हाथ पकड़कर उनसे बैठने को कहा ... उनका ये कहना और शपथ लेने के बाद भी नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को शुभकानाएं देने साफ है कि अब एमपी में डबल एम की केमिस्ट्री चलेगी।

समारोह में तीन मंच बने, एक पर साधु-संत बैठे

 शपथ ग्रहण समारोह में तीन मंच बनाए गए। मुख्य मंच के बीचों बीच तीन कुर्सियां रखी गई थीं। बीच वाली कुर्सी पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल बैठे। उनके दाईं ओर PM मोदी और बाईं तरफ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बैठे। CM डॉ मोहन यादव PM की कुर्सी के दाईं तरफ खड़े थे तो मोदी ने हाथ पकड़कर उनसे बैठने को कहा।

 तीन मंचों में बाईं तरफ के मंच पर करीब एक दर्जन साधु-संत बैठे थे। दाईं तरफ के मंच पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री बैठे थे। इन्हीं कुर्सियों पर नरेंद्र सिंह तोमर, शिवराज सिंह चौहान, प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह भी बैठे थे। सांसद से विधायक बनीं रीति पाठक आमजन के बीच बैठी थीं।

पीएम मोदी ने बिना कुछ कहे शपथ के पहले और बाद में एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को सम्मान देकर ये साफ कर दिया है कि देश और प्रदेश में सिर्फ डबल इंजन की सरकार ही नहीं बल्कि एमपी में डबल एम की केमिस्ट्री का आगाज भी हो गया है जो प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा ।

Web Title: Madhya Pradesh: Dr. Mohan Yadav became the 19th Chief Minister of MP, double 'M' chemistry of PM Modi and CM Mohan was seen in the swearing-in ceremony.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे