मध्यप्रदेश: DM ने अधिकारी से कहा-'कैसे भी करके BJP को जिताओ', वॉट्सऐप चैट हुआ वायरल

By भाषा | Updated: January 19, 2019 12:03 IST2019-01-19T09:41:05+5:302019-01-19T12:03:57+5:30

यह चैट मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हुए हाल ही में हुए मतदान की मतगणना करने के दौरान की बतायी बताई जा रही हैं, जिसमें डिप्टी कलेक्टर से कलेक्टर साहिबा भाजपा के पक्ष में काम करने के लिए कह रही हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली थी।

Madhya Pradesh: DM told the official -'Winning BJP by any means', Whatsapp chat goes viral | मध्यप्रदेश: DM ने अधिकारी से कहा-'कैसे भी करके BJP को जिताओ', वॉट्सऐप चैट हुआ वायरल

मध्यप्रदेश: DM ने अधिकारी से कहा-'कैसे भी करके BJP को जिताओ', वॉट्सऐप चैट हुआ वायरल

मध्यप्रदेश में शहडोल की कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव और डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी के बीच कथित विवादस्पद व्हाट्सअप चैट वायरल हुई है। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह चैट मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हुए हाल ही में हुए मतदान की मतगणना करने के दौरान की बतायी बताई जा रही हैं, जिसमें डिप्टी कलेक्टर से कलेक्टर साहिबा भाजपा के पक्ष में काम करने के लिए कह रही हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली थी।

कांग्रेस ने इस चैट के वायरल हो जाने के बाद शहडोल जिले की जैतपुर विधानसभा सीट पर फिर से चुनाव कराने की मांग की है।

वहीं, इस चैट के वायरल होने के बाद डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी ने इसे किसी की शरारत बताते हुए कोतवाली थाने में शिकायत की है,जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शहडोल जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया ने बताया, ‘‘पूजा की शिकायत पर बुधवार को आईटी एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।’’ वायरल हुई अनुभा और पूजा के बीच विवादस्पद वॉट्सऐप चैट की स्क्रीन शॉट्स में कलेक्टर द्वारा जैतपुर में भाजपा को जिताने के लिए मदद करने की बात कही गई है। यह चैट पिछले साल 11 दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन परिणाम घोषित करने से ठीक पहले की हैं और जिस वक्त यह चैट की गई, उस वक्त भाजपा प्रत्याशी जैतपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी से पीछे चल रही थी।

कलेक्टर की इस चैट में कहा गया है कि यदि पूजा भाजपा की मदद करती है तो उसे भाजपा की सरकार फिर से आने पर सब डिविजनल मजिस्ट्रेट बना दिया जाएगा।

शहडोल जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक रामपाल सिंह ने शुक्रवार को बताया, ‘‘हम चुनाव आयोग को लिख रहे हैं कि कलेक्टर को हटाया जाये और जैतपुर में दोबारा चुनाव कराया जाये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि जैतपुर में फिर से चुनाव हो।’’ शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव से इस बारे में प्रतिक्रिया जानने के लिए बार-बार फोन करने पर भी संपर्क नहीं हो पाया।

English summary :
In Madhya Pradesh, the alleged Whatsapp conversation between a district collector Anubha Srivastava and a deputy district collector Puja Tiwari goes viral. Police has registered a case against the unknown person. It is being said that the chat is during the counting of the votes for the Madhya Pradesh assembly elections in which the district collector is asking the Deputy Collector to work in favor of the BJP.


Web Title: Madhya Pradesh: DM told the official -'Winning BJP by any means', Whatsapp chat goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे