मध्यप्रदेश : पबजी खेलते-खेलते दिव्यांग किशोर अचानक गिरा, मौत

By भाषा | Updated: September 7, 2021 19:49 IST2021-09-07T19:49:31+5:302021-09-07T19:49:31+5:30

Madhya Pradesh: Divyang teenager suddenly fell while playing PUBG, died | मध्यप्रदेश : पबजी खेलते-खेलते दिव्यांग किशोर अचानक गिरा, मौत

मध्यप्रदेश : पबजी खेलते-खेलते दिव्यांग किशोर अचानक गिरा, मौत

देवास (मप्र), सात सितंबर मध्य प्रदेश के देवास जिले में मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेलते-खेलते 19 वर्षीय एक दिव्यांग लड़का कथित तौर पर अचानक बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई। यह घटना देवास जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाना इलाके स्थित शांतिनगर में रविवार दोपहर को हुई।

औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने मंगलवार को बताया कि परिजनों के अनुसार 11वीं कक्षा का छात्र दीपक राठौर रविवार दोपहर में अपने घर पर अपने मोबाइल फोन पर पबीजी खेलते समय अचानक अचेत हो गया। उन्होंने कहा कि इसके तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शर्मा ने बताया कि वह पैर से दिव्यांग था। हाल ही में उसने दसवीं की परीक्षा पास की थी और 11वीं में प्रवेश लिया था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद उसके परिजन को सौंप दिया है।

शर्मा ने बताया कि मृतक का विसरा जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा और उसके बाद ही उसकी मौत का असली कारण स्पष्ट होगा। हालांकि, शुरुआती जांच में पता चलता है कि उसकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Divyang teenager suddenly fell while playing PUBG, died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे