खंडवा लोकसभा उपचुनावः कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक सचिन बिरला बीजेपी में शामिल, सीएम शिवराज ने किया स्वागत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 24, 2021 22:07 IST2021-10-24T22:06:01+5:302021-10-24T22:07:10+5:30

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़वाह के ग्राम बेडिया में चुनावी सभा में भाजपा में शामिल हुए।

Madhya Pradesh Congress MLA Sachin Birla joins BJP CM Shivraj Singh Chouhan's public rally in Bediya Khargone | खंडवा लोकसभा उपचुनावः कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक सचिन बिरला बीजेपी में शामिल, सीएम शिवराज ने किया स्वागत

15 महीने मध्य प्रदेश की कमलनाथ की तत्कालीन सरकार में बंटाधार किया।

Highlightsसीएम चौहान ने अंगवस्त्र पहनाकर विधायक बिरला का स्वागत किया।भाजपा प्रत्याशी हितेन्द्र सिंह सोलंकी को करीब 30,500 मतों से हराया था।30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है।

भोपालः खंडवा लोकसभा सीट से ठीक छह दिन पहले कांग्रेस को करारा झटका देते हुए मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक सचिन बिरला रविवार को कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गये हैं।

वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़वाह के ग्राम बेडिया में चुनावी सभा में भाजपा में शामिल हुए। चौहान ने अंगवस्त्र पहनाकर विधायक बिरला का स्वागत किया। बिरला ने वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर बड़वाह सीट से भाजपा प्रत्याशी हितेन्द्र सिंह सोलंकी को करीब 30,500 मतों से हराया था।

हालांकि, बड़वाह विधानसभा क्षेत्र खरगोन जिले में आता है, लेकिन यह खंडवा लोकसभा सीट का हिस्सा है, जहां पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है। खंडवा लोकसभा सीट के अलावा, मध्य प्रदेश में तीन अन्य विधानसभा चुनावों पर भी 30 अक्टूबर को उपचुनाव हो रहे हैं। भाजपा में शामिल होने के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने मुझे अपार स्नेह और आशीर्वाद देकर विधायक बनाया और मेरा एक ही सपना रहा कि इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर सकूं।

बिरला ने कहा, ‘‘जब मैं विकास को लेकर (मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष) कमलनाथ जी से मिलता था तो उनके पास समय नहीं था, लेकिन जब भाजपा की सरकार बनी और क्षेत्र की विकास योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिला तो उन्होंने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए। इस क्षेत्र की सिंचाई परियोजनाओं को लेकर स्वीकृति दी।’’ उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर मुझे जनता की सेवा करने का मौका दिया उसके लिए मैं मुख्यमंत्री चौहान का आभारी हूं।

मुख्यमंत्री ने भाजपा में बिरला का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘आज सचिन बिरला ने देश और प्रदेश का बंटाधार करने वाली कांग्रेस को छोड़कर क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा का दामन थामा है। उनका मैं स्वागत करता हूं कि उन्होंने क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए निर्णय लिया।’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आज मिस्टर बंटाधार (दिग्विजय सिंह) चुनाव प्रचार पर निकले है। इन्होंने 15 महीने मध्य प्रदेश की कमलनाथ की तत्कालीन सरकार में बंटाधार किया।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए चौहान ने कहा, ‘‘प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर कमलनाथ ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। कमलनाथ को उनके विधायक सचिन बिरला से मिलने तक का समय नहीं था। वो सिर्फ दलालों और ठेकेदारों से कमरा बंद बैठक होती थी और सब कुछ तय हो जाता था। आज कमलनाथ ट्वीट करके सचिन को बदनाम कर उनका अपमान कर रहे है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सचिन ने इस क्षेत्र के विकास के लिए जो भी बातें कही है उसे पूरा किया जायेगा।’’

बिरला के भाजपा में शामिल होने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘भाजपा ने सौदेबाज़ी व बोली से प्रदेश में अपनी सरकार बनायी क्योंकि जनता ने तो उन्हें चुनावों में नकार दिया था, घर बैठा दिया था। अब प्रदेश में हो रहे इन चार उपचुनावों में भी भाजपा ने जनता का मूड देख लिया है।’’

उन्होंने कहा आगे लिखा, ‘‘भाजपा को संभावित परिणामों का अंदेशा हो चला है। उनका जनाधार ख़त्म हो चुका है। जनता अब उनको एक पल भी सत्ता में देखना नहीं चाहती है तो अब अपनी सरकार व खोये जनाधार को बचाने के लिये भाजपा एक बार फिर सौदेबाजी कर प्रदेश की राजनीति को कलंकित करने में व लोकतंत्र में जनता को मिले वोट के अधिकार का अपमान करने में लग गयी है।’’

कमलनाथ ने कहा, ‘‘शिवराज जी अपनी कुर्सी बचाने के लिये आप कितनी भी सौदेबाजी की राजनीति कर लो लेकिन आपकी यह कुर्सी अब बचने वाली नहीं है, क्योंकि जनता आपको नकार चुकी है और आपकी इस सौदेबाजी की राजनीति को इन चुनावों में वह मुँह तोड़ जवाब देगी।’’ 

Web Title: Madhya Pradesh Congress MLA Sachin Birla joins BJP CM Shivraj Singh Chouhan's public rally in Bediya Khargone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे