ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, कहा- 'फूट डालो और राज करो' की साजिश कामयाब नहीं होगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 11, 2020 10:21 AM2020-03-11T10:21:07+5:302020-03-11T10:38:58+5:30

कमलनाथ की सरकार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद करारा झटका लगा है। इस बात से बौखलाई कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। एमपी कांग्रेस की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि बीजेपी की फूट डालो और राज करो की साजिश कभी कामयाब नहीं होगी।

Madhya Pradesh: Congress hit out BJP divide and rule conspiracy would not succeed | ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, कहा- 'फूट डालो और राज करो' की साजिश कामयाब नहीं होगी

कमलनाथ, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)

Highlights एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी की फूट डालो और राज करो" की साजिश कभी कामयाब नहीं होगीकमलनाथ सरकार के विधायक प्रदेश की जनता के प्रति जवाबदारी, अपना फ़र्ज़ और नैतिकता समझते हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया और 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश में राजनीतिक अनिश्चितता के बीच, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी "फूट डालो और राज करो" की साजिश पूरी तरह सफल नहीं होगी। पूरी कांग्रेस एकजुट है।  

मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से एकजुट और सुरक्षित है। भाजपा की "फूट डालो और राज करो" की साजिश कभी सफल नहीं होगी। हमारे सभी विधायक प्रदेश की जनता के प्रति जवाबदारी, अपना फर्ज और नैतिकता समझते हैं।

पूरी कांग्रेस एक है:

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनी कांग्रेस सरकार पूरी तरह से एकजुट और सुरक्षित है।

बीजेपी की “फूट डालो, राज करो” की साज़िश कभी कामयाब नहीं होगी। हमारे सभी विधायक प्रदेश की जनता के प्रति जवाबदारी, अपना फ़र्ज़ और नैतिकता समझते हैं। pic.twitter.com/Xtk9tOohBc

— MP Congress (@INCMP) March 11, 2020

कांग्रेस ने मंगलवार को अपने दो नेताओं-सज्जन सिंह वर्मा और गोविंद सिंह को बेंगलुरु भेजा है ताकि कुछ बागी विधायकों को मनाया जा सके। वे लोग वहां एक होटल में ठहरे हैं और जिन्होंने राज्य विधानसभा से इस्तीफा देने का दावा किया है।

ज्यादातर बागी विधायक सिंधिया के करीबी माने जाते हैं और जाहिर तौर पर सिंधिया पार्टी में नजरअंदाज किए जाने से दुखी थे। पार्टी में 2018 में राज्य में सरकार बनाने के बाद से भव्य पुरानी पार्टी मध्यप्रदेश में आंतरिक लड़ाई का गवाह रही है। बता दें 10 मार्च को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया जिसे जिससे मध्य प्रेदश सरकार में हड़कप मच गया है। 

Web Title: Madhya Pradesh: Congress hit out BJP divide and rule conspiracy would not succeed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे