मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सात दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन, जानें अन्य शहर का हाल, देखें गाइडलाइन

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 8, 2021 04:01 PM2021-04-08T16:01:26+5:302021-04-08T20:09:36+5:30

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4,043 नए मामले दर्ज किये गये हैं। अब तक 4,086 लोगों की मौत हो चुकी है।

madhya pradesh Chhindwara 7 Day Complete Lockdown Full List of Districts COVID-19 Cases | मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सात दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन, जानें अन्य शहर का हाल, देखें गाइडलाइन

कुल 3,18,014 संक्रमितों में से अब तक 2,87,869 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं। (file photo)

Highlightsकोविड-19 के 866 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 618 नये मामले सामने आये।राज्य में पिछले 24 घंटों में इस महामारी से प्रदेश में 13 और व्यक्तियों की मौत हुई है।2,126 और लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

छिंदवाड़ाः मध्य प्रदेश में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहा है। दूसरी लहर ने कई शहर का हाल खराब कर दिया है। एमपी में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,043 नए मामले सामने आए।

प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,18,014 तक पहुंच गयी। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को 8 अप्रैल से राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में रात के कर्फ्यू लगाने की घोषणा की।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा

अगले तीन महीनों के लिए हर हफ्ते पांच दिनों के लिए सरकारी कार्यालयों के संचालन का भी फैसला किया गया है। सरकार ने अगले आदेशों तक प्रत्येक रविवार को सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में तालाबंदी की घोषणा की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के चलते प्रदेश के सभी शहरों में शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक 60 घंटे तक लॉकडाउन रहेगा।

शुक्रवार को शाम छह बजे से लेकर सोमवार सुबह छह बजे तक का कर दिया गया

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे मध्य प्रदेश के सभी शहरों में शुक्रवार को शाम छह बजे से लेकर सोमवार सुबह छह बजे तक शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन रहेगा।’’ इससे पहले मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, छिंदवाड़ा, ग्वालियर एवं उज्जैन शहरों सहित कुछ अन्य शहरों में केवल रविवार को ही लॉकडाउन हो रहा था, जिसे अब बढ़ाकर शुक्रवार को शाम छह बजे से लेकर सोमवार सुबह छह बजे तक का कर दिया गया है।

बिस्तरों की संख्या को बढ़ाकर एक लाख किया जाएगा

चौहान ने कहा, ‘‘बाकी जिन शहरों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है, वहां आपदा प्रबंधन समिति बैठक करके इसे रोकने के लिए आवश्यक एवं उपयुक्त फैसला करेंगी।’’ उन्होंने कहा कि हम कोरोना के मरीजों के लिए इलाज की सारी व्यवस्थाएं कर रहे हैं और उनके लिए बिस्तरों की संख्या को बढ़ाकर एक लाख किया जाएगा।

नि:शुल्‍क इलाज के लिए कुछ बिस्‍तर आरक्षित किए गए

चौहान ने कहा कि हमने प्रदेश के प्रत्‍येक जिले में कम से कम एक कोविड केयर सेन्‍टर प्रारंभ करने का निर्णय भी लिया है। यहॉ उन मरीजों को पृथक-वास पर रखा जायेगा, जिनके घर पर पृथक-वास के लिए पर्याप्‍त स्‍थान उपलब्‍ध नहीं है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों के लिए नि:शुल्‍क इलाज के लिए कुछ बिस्‍तर आरक्षित किए गए हैं।

मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार शाम को कहा कि प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में आठ अप्रैल से आगामी आदेश तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा। साथ ही, प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में आगामी तीन माह तक सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) ही कामकाज होगा।

Web Title: madhya pradesh Chhindwara 7 Day Complete Lockdown Full List of Districts COVID-19 Cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे