मध्य प्रदेशः चुनाव ऐन पहले सीएम चौहान के करीबी मंत्री पर मुकदमा दर्ज, लगा गंभीर आरोप
By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 30, 2018 20:30 IST2018-10-30T20:30:42+5:302018-10-30T20:30:42+5:30
अब इसे टिकट पाने के लिए दबाव की राजनीति कहें या सीधी धमकी, ये तो खुद मंत्री ही बता सकते हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान की फाइल फोटो
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह पर मुरैना जिले के नूराबाद थाने में मामला दर्ज किया गया है। सिंह पर यह मामला जातिगत भाषण देने के आरोप में दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो के बाद कलेक्टर के प्रतिवेदन पर यह मामला दर्ज किया गया है।
वायरल हुए वीडियो में मुरैना से भाजपा विधायक रुस्तम सिंह जनता को साफ तौर पर धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें वे कह रहे हैं कि हमारे खिलाफ जाने का मतलब ब्राह्मण को विधायक बनाना है।
स्वास्थ्य मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रविवार को विधायक रुस्तम सिंह अपने क्षेत्र में जनता से मिलने पहुंचे थे, जहां उन्होंने चर्चा के दौरान क्षेत्रवासियों को धमकी भरे अंदाज में कहा कि दिल में जो बात आती है, वो कहता हूं, गुर्जर समाज के साथ हमेशा छलावा किया गया है।
उन्होंने कहा, समाज के लोगों का इस्तेमाल किया गया है। हमारे खिलाफ जाने का मतलब ब्राह्मण को विधायक बनाना है। साथ ही कहा कि मैं आपको बता रहा हूं, पहले ये गलती हो चुकी है, लेकिन दोबारा इसे मत दोहराना।
अब इसे टिकट पाने के लिए दबाव की राजनीति कहें या सीधी धमकी, ये तो खुद मंत्री ही बता सकते हैं। फिलहाल इस मामले में कलेक्टर के प्रतिवेदन के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।