मध्य प्रदेश उपचुनावः सचिन पायलट बोले-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चाल चल कर कमलनाथ को हटाया

By भाषा | Updated: October 31, 2020 20:50 IST2020-10-31T20:50:31+5:302020-10-31T20:50:31+5:30

मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे उप चुनाव के तहत राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट पर शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि लोगों ने भाजपा के 15 साल के शासन के बाद मध्यप्रदेश में 2018 के विधानसभा आम चुनावों में कांग्रेस को वोट दिया था।

Madhya Pradesh by-election Sachin Pilot Chief Minister Shivraj Singh Chauhan removed Kamal Nath trick | मध्य प्रदेश उपचुनावः सचिन पायलट बोले-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चाल चल कर कमलनाथ को हटाया

शिवराज की भाजपा सरकार ने किसानों के लिये कुछ नहीं किया है।

Highlightsकमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को मार्च में हटाने और सत्ता में वापस आने के लिये चालें चलीं। भाजपा मंदिर-मस्जिद, हिन्दू-मुस्लिम, चीन-पाकिस्तान-श्रीलंका के मुद्दे पर आ गयी। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि पायलट आधारहीन आरोप लगा रहे हैं ।

राजगढ़ः राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को मार्च में हटाने और सत्ता में वापस आने के लिये चालें चलीं।

 

मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे उप चुनाव के तहत राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट पर शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि लोगों ने भाजपा के 15 साल के शासन के बाद मध्यप्रदेश में 2018 के विधानसभा आम चुनावों में कांग्रेस को वोट दिया था।

पायलट ने कहा, ‘‘हालांकि तीन बार मुख्यमंत्री (शिवराज सिह चौहान) रह चुके असंतुष्ट ही रहे और उन्होंने चालें खेलकर पिछले दरवाजे से सत्ता हासिल कर ली।’’ हालांकि पायलट ने इस पर विस्तार से नहीं कहा। उन्होंने कहा कि शिवराज की भाजपा सरकार ने किसानों के लिये कुछ नहीं किया है।

पायलट ने दावा किया कि कृषि व्यवसाय से जुड़े सबसे अधिक लोगों ने मध्यप्रदेश में आत्महत्याएँ की हैं। पायलट ने कहा कि केन्द्र के नए कृषि कानून मंडियों को बंद करने के लिये मजबूर कर देंगे जिसके परिणामस्वरूप न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था समाप्त हो जायेगी और इस क्षेत्र में कॉरेपोरेट और उद्योगपतियों को नेतृत्व करने के लिये लाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने किसानों के फसल ऋण माफ कर दिये जबकि भाजपा ने नौकरियों व निवेश का वादा किया लेकिन इसके बजाय भाजपा मंदिर-मस्जिद, हिन्दू-मुस्लिम, चीन-पाकिस्तान-श्रीलंका के मुद्दे पर आ गयी।

सत्ता में वापसी के लिये चौहान द्वारा चालें खेलने के आरोप पर पलटवार करते हुए मध्यप्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि पायलट आधारहीन आरोप लगा रहे हैं जबकि कांग्रेस सरकार अपने अंतरविरोधों के कारण गिर गयी।

Web Title: Madhya Pradesh by-election Sachin Pilot Chief Minister Shivraj Singh Chauhan removed Kamal Nath trick

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे