मध्य प्रदेश उपचुनाव: एकमात्र दामोह सीट पर भाजपा के राहुल लोधी का मुकाबला कांग्रेस के अजय टंडन से

By भाषा | Updated: March 26, 2021 17:31 IST2021-03-26T17:31:39+5:302021-03-26T17:31:39+5:30

Madhya Pradesh by-election: BJP's Rahul Lodhi will face Ajay Tandon of Congress in the only Damoh seat | मध्य प्रदेश उपचुनाव: एकमात्र दामोह सीट पर भाजपा के राहुल लोधी का मुकाबला कांग्रेस के अजय टंडन से

मध्य प्रदेश उपचुनाव: एकमात्र दामोह सीट पर भाजपा के राहुल लोधी का मुकाबला कांग्रेस के अजय टंडन से

दमोह, (मप्र) 26 मार्च मध्यप्रदेश में पिछले साल 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद 17 अप्रैल को एक मात्र दामोह सीट पर उपचुनाव होगा। इसके लिये भाजपा ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए राहुल लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस ने अजय टंडन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

भाजपा ने बृहस्पतिवार को राहुल लोधी को दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिये अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार अजय टंडन अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।

भाजपा के प्रत्याशी लोधी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में औपचारिक तौर पर 30 मार्च को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। हालांकि, भाजपा सूत्रों ने बताया कि लोधी ने शुभ मुहूर्त के तहत बृहस्पतिवार को ही अपना नामांकन पत्र जमा करा दिया है।

मालूम हो कि गत वर्ष अक्टूबर माह में राहुल लोधी के कांग्रेस पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने से दमोह विधानसभा की सीट खाली हुई थी और इसलिए यहां उपचुनाव कराना पड़ रहा है।

चुनाव आयोग ने गत 16 मार्च को दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा की। इसके तहत 17 अप्रैल को मतदान तथा दो मई को मतगणना होगी।

दमोह विधानसभा का चुनाव दिलचस्प होगा क्योंकि कांग्रेस के टंडन इससे पहले दो बार भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के खिलाफ यहां से विधानसभा चुनाव हार चुके हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि मलैया दमोह सीट से वर्ष 1990 से 2013 तक लगातार छह बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में मलैया कांग्रेस के राहुल लोधी से मात्र 798 मतों के अंतर से चुनाव हार गये थे।

अब उपचुनाव में लोधी, मलैया के स्थान पर भाजपा के उम्मीदवार हैं।

पिछले वर्ष मार्च में 25 विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे जबकि तीन विधायकों का निधन हो गया था। इसकी वजह से मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 28 रिक्त सीटों पर पिछले साल उपचुनाव कराए गए थे।

कांग्रेस छोड़ने वाले अधिकांश विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक थे जो सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भाजपा 19 सीटों पर विजयी रही थी जबकि कांग्रेस को नौ सीटों पर जीत मिली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh by-election: BJP's Rahul Lodhi will face Ajay Tandon of Congress in the only Damoh seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे