मध्य प्रदेश: हिजाब विवाद पर बोले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा- देश शरीयत से नहीं संविधान और कानून से चलेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 16, 2022 08:23 PM2022-02-16T20:23:50+5:302022-02-16T20:23:50+5:30

हिजाब विवाद: मध्य प्रदेश के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोग विवाद पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि ओवैसी जैसे लोग की मानसिकता के लिए न पहले कोई जगह थी न आगे रहेगी।

Madhya Pradesh: BJP state president VD Sharma on hijab controversy says country will run by constitution and law | मध्य प्रदेश: हिजाब विवाद पर बोले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा- देश शरीयत से नहीं संविधान और कानून से चलेगा

देश शरीयत से नहीं संविधान और कानून से चलेगा, हिजाब विवाद पर बोले भाजपा नेता वीडी शर्मा

Highlightsहिजाब विवाद में कूदे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कहा- ओवैसी जैसे लोग माहौल बिगाड़ रहे हैं।वीडी शर्मा ने कहा- देश शरीयत से नहीं बल्कि संविधान और कानून से चलेगा।

जबलपुर: कर्नाटक में हिजाब पर छिड़े विवाद के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोग माहौल बिगाड़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा देश शरीयत से नहीं बल्कि संविधान और कानून से चलेगा।

वीडी शर्मा बुधवार को जबलपुर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कॉलेज कैंपस संस्कृति, व्यक्तित्व निर्माण और शिक्षा ग्रहण का केंद्र है। ऐसे में जो तथाकथित ठेकेदार इस प्रकार का कार्य करने का प्रयास करते हैं, ऐसा मध्य प्रदेश के अंदर न कभी हुआ है और न होगा। उन्होंने कहा कि कभी किसी ने नहीं कहा कि आप कैसे आएंगे, क्या पहन कर आएंगे। 

वीडी शर्मा ने हिजाब विवाद को लेकर कहा कि इस प्रकार का विवाद ओवैसी जैसे के लोग पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस और देश का माहौल बिगाड़ने का काम ऐसे ही लोग करते हैं। उन्होंने कहा कि ओवैसी जैसे लोग की मानसिकता के लिए न पहले कोई जगह थी ना अभी है और न ही आगे रहेगी।

बकौल वीडी शर्मा, 'हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर चलती है।'

मेंगलुरु में दो कॉलेज से 28 छात्राओं का लौटाया गया

दूसरी ओर कर्नाटक के मेंगलुरु में बुधवार को दो कॉलेज में कम से कम 28 छात्राओं को कक्षा में हिजाब पहनकर जाने की अनुमति नहीं दी गई और उन्हें वापस लौटा दिया गया। 

मेंगलुरु के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के चार अन्य कॉलेज में हिजाब पहनकर पहुंचीं छात्राओं को हिजाब हटाने के बाद कक्षा में बैठने की अनुमति दी गई। 

राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने को लेकर उठे विवाद के बाद सरकार द्वारा एक सप्ताह के अवकाश की घोषणा के चलते बुधवार को दोबारा खुले सभी कॉलेज में कक्षाएं सामान्य रूप से संचालित हुईं। आयुक्त ने कहा कि शहर के छह कॉलेज में हिजाब का मुद्दा सामने आया, जिसके बाद उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए पोम्पी पीयू कॉलेज प्रबंधन ने हिजाब पहनने वाली 26 छात्राओं को वापस घर भेज दिया। 

उन्होंने बताया कि दयानंद पाई डिग्री कॉलेज प्रबंधन ने भी हिजाब पहन कर आईं दो छात्राओं को कक्षा में हिजाब पहनकर बैठने की अनुमति नहीं दी और उन्हें वापस लौटा दिया गया। उन्होंने बताया कि चार अन्य कॉलेज में हिजाब पहनकर पहुंचीं छात्राओं को हिजाब हटाने के बाद कक्षा में बैठने की अनुमति दी गई। 

शशि कुमार ने बताया कि कॉलेज परिसर में छात्रों द्वारा भगवा शॉल पहनकर आने का कोई मामला सामने नहीं आया है। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Madhya Pradesh: BJP state president VD Sharma on hijab controversy says country will run by constitution and law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे