लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: BJP विधायक के बेटे ने सिंधिया को गोली मारने की दी धमकी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 3, 2018 19:26 IST

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक के बेटे प्रिंसदीप ने अपने फेसबुक वॉल पर यह धमकी दी है।

Open in App

भोपाल, 3 सितंबर: पूर्व केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी की विधायक उमा खटीक के बेटे ने जान से मारने की धमकी दी है। सिंधिया को दी धमकी के बाद राजनीति गर्मा गई है। सिंधिया को दूसरी बार इस तरह की धमकी दी गई है। 

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक के बेटे प्रिंसदीप ने अपने फेसबुक वॉल पर यह धमकी दी है। प्रिंसदीप ने सोमवार की रात को यह विवादित पोस्ट की थी। बाद में सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हुई। 

इस पोस्ट के वायरल होते ही राजनीति भी गर्मा गई। प्रिंसदीप ने अपनी पोस्ट के जरिए सिंधिया को खुली धमकी दी है, जिसमें कहा है कि यदि उपकासी गांव में कदम रखेंगे तो गोली मार दी जाएगी।

हालांकि प्रिंसदीप द्वारा दी गई सिंधिया को खुली धमकी के बाद जब राजनीति गर्माई तो उसने सोमवार की सुबह पोस्ट को हटा ली, मगर कांग्रेस नेता अब इस पोस्ट को वायरल कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि सिंधिंया को अपनी परिवर्तन यात्रा के चलते 5 सितंबर को दमोह जिले के हटा पहुंचना है। यहां पर आयोजित रैली को उन्हें संबोधित करना है।

उल्लेखनीय है कि सिंधिया को पूर्व में भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है। पूर्व में 9 जनवरी को किरार समाज के कार्यक्रम में मंच से सिंधिया को धमकी दी गई थी। इस मंच पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय भी उपस्थित थे। 

यह धमकी शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में किरार सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम धाकड़ ने दी थी। उन्होंने कहा था कि ‘यदि शिवराज सिंह पर उंगली उठाई तो हाथ तोड़ देंगे और जुबान चलाई तो जुबान काट लेंगे।’

विधायक ने कहा बेटे को डाल दो जेल में

सिंधिया को दी धमकी के बाद भाजपा विधायक उमा देवी खटीक भी बेटे से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि सिंधिया को 5 तारीख को अपने तय कार्यक्रम के लिए आना है, वे आएं।

उनके बेटे ने धमकी देकर गलत किया है। पुलिस को उसे जेल में डाल देना चाहिए। विधायक ने कहा कि मैं इस मामले में हम अपने बेटे का समर्थन नहीं लेंगे।

(यह न्यूज़ हमारे रिपोर्टर राजेंद्र पराशर की है )

टॅग्स :ज्योतिरादित्य सिंधिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारतOne Nation-One Election: नितिन गडकरी, सिंधिया समेत लोकसभा से गायब रहे ये बड़े सांसद, बीजेपी ने लिया एक्शन, जारी किया नोटिस

भारतDigital Bharat Nidhi: भारत ने दूरसंचार सेवाओं तक समान पहुंच को बढ़ावा देने के लिए 'डिजिटल भारत निधि' पहल के तहत नए नियम पेश किए

भारतLok Sabha Election Results 2024: रिकॉर्ड अंतर से जीते ये लोकसभा उम्मीदवार, बीजेपी के शंकर लालवानी टॉप पर

भारतएअर इंडिया संकट: 90 से अधिक उड़ानें रद्द, चालक दल की कमी, उड़ानों की संख्या घटाएगी कंपनी, टिकट बुक किया है तो जरूर पढ़ें ये खबर

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत