लोकसभा चुनावः आचार संहिता के उल्लंघन पर बीजेपी विधायक गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 29, 2019 09:12 AM2019-03-29T09:12:58+5:302019-03-29T09:12:58+5:30

24 मार्च को मंदसौर संसदीय क्षेत्र से सुधीर गुप्ता को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था। नाम की घोषणा के बाद समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया।

Madhya Pradesh: BJP MLA Dilip Singh Parihar arrested on charges of violation of Model Code of Conduct | लोकसभा चुनावः आचार संहिता के उल्लंघन पर बीजेपी विधायक गिरफ्तार

लोकसभा चुनावः आचार संहिता के उल्लंघन पर बीजेपी विधायक गिरफ्तार

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में मध्य प्रदेश के नीमच से बीजेपी विधायक दिलीप सिंह परिहार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए 5 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बीजेपी विधायक के साथ नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन को भी जेल भेजा गया। 

24 मार्च को मंदसौर संसदीय क्षेत्र से सुधीर गुप्ता को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था। नाम की घोषणा के बाद समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया।

प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया और नीमच विधायक दिलीप सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


Web Title: Madhya Pradesh: BJP MLA Dilip Singh Parihar arrested on charges of violation of Model Code of Conduct