मध्य प्रदेशः हार पर मंथन और लोकसभा के लिए संगठन मजबूत करने में जुटी भाजपा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 21, 2018 05:40 IST2018-12-21T05:40:37+5:302018-12-21T05:40:37+5:30

भाजपा विधायकों को सक्रिय किया गया कि वे कार्यकर्ता के साथ में सड़क पर उतरें और सरकार की कमियों को गिनाएं. साथ ही बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करें और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं.

Madhya Pradesh: BJP churning for defeat and strengthening the organization for Lok Sabha | मध्य प्रदेशः हार पर मंथन और लोकसभा के लिए संगठन मजबूत करने में जुटी भाजपा

मध्य प्रदेशः हार पर मंथन और लोकसभा के लिए संगठन मजबूत करने में जुटी भाजपा

भोपाल, 20 दिसंबरः मध्यप्रदेश में भाजपा को विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी ने अब संभाग के पदाधिकारियों के साथ मंथन का दौर तेज कर दिया है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए हार के मंथन के अलावा पार्टी ने पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने को कहा है.

प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज विंध्य अंचल के विधायकों और पदाधिकारियों के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान ने विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर मंथन किया. इस दौरान जीते विधायक तो प्रसन्न दिख, मगर कुछ ने भीतरघात की शिकायत भी की. वहीं हारने वाले विधायक मुखर थे, मगर उन्हें शांत रहकर अपनी बात रखने को कहा गया. 

बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सभी को निर्देश दिए कि वर्तमान में जो परिणाम हमें मिले हैं, उससे सीख लें और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. वहीं बैठक में यह बात भी विधायकां ने कही कि भले ही हमारी सीटें कम है, लेकिन सदन में जनहित के मुद्दे को लेकर सरकार का घेराव हम करेंगे. भाजपा विधायकों को सक्रिय किया गया कि वे कार्यकर्ता के साथ में सड़क पर उतरें और सरकार की कमियों को गिनाएं. साथ ही बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करें और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं.

शिवराज के बयान से सहमत राकेश सिंह

बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए बयान से सहमत नजर आए, जिसमें शिवराज सिंह ने कहा था कि हम पांच साल से पहले ही सत्ता में नजर आएंगे. राकेश सिंह ने कहा कि हम भी कह रहे हैं कि यह सरकार कमजोर सरकार है. कांग्रेस अपने आपस के कारणों से ही सरकार कितनी चला पाएगी यह समय बताएगा.

भाजपा हारी नहीं सीट कम हुई है: शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में भाजपा हारी नहीं है, हमें वोट ज्यादा मिले हैं, मगर हमारी सीटें कम रही है. उन्होंने कहा कि हमारा विकास करने वाली पार्टी को अपना समर्थन है. जनता को किसी प्रकाश की परेशानी होती है तो हम जनता के लिए दोबारा लड़ाई लड़ेंगे. इसके पहले सिंह ने बुधवार की रात को अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के बीच फिल्मी अंदाज में अपनी बात कही थी कि चिंता मत करना, टाइगर अभी जिंदा है.

Web Title: Madhya Pradesh: BJP churning for defeat and strengthening the organization for Lok Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे