मध्यप्रदेश : बैतूल विधायक निलय डागा को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: March 7, 2021 17:32 IST2021-03-07T17:32:42+5:302021-03-07T17:32:42+5:30

Madhya Pradesh: Betul MLA Nilay Daga threatened to kill, case registered | मध्यप्रदेश : बैतूल विधायक निलय डागा को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

मध्यप्रदेश : बैतूल विधायक निलय डागा को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

बैतूल (मप्र), सात मार्च मध्य प्रदेश के बैतूल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक निलय डागा ने कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है और इस सिलिसले में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के एक अधिकारी ने शिकायत दर्ज किये जाने की रविवार को पुष्टि की है।

डागा ने यहां कोतवाली पुलिस थाने में शनिवार देर शाम अपनी शिकायत में कहा है कि शनिवार को अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल पर पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौच की ।

बैतूल के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) नितेश पटेल ने शिकायत के हवाले से बताया, ‘‘विधायक को शनिवार शाम अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और पहले बातचीत की । इसके बाद उसने गाली गलौच शुरू कर दिया और फिर अभद्रता भी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने विधायक को जान से मारने की धमकी देकर फोन काट दिया ।

उन्होंने कहा कि देर शाम विधायक ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है और उनकी शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पटेल ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में धमकी देने वाले व्यक्ति की लोकेशन मध्यप्रदेश के होशंगाबाद और इटारसी के पास की बताई जा रही है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Betul MLA Nilay Daga threatened to kill, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे