मध्यप्रदेश: बीजेपी विधायक का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, भोपाल में विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा चुनाव के लिए डाला था वोट

By सुमित राय | Updated: June 20, 2020 11:56 IST2020-06-20T11:55:20+5:302020-06-20T11:56:40+5:30

राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को वोट देने वाले मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है।

Madhya Pradesh: A BJP MLA has tested positive for Covid-19, who voted for Rajya Sabha elections | मध्यप्रदेश: बीजेपी विधायक का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, भोपाल में विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा चुनाव के लिए डाला था वोट

मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक कोरोना वायरस महामारी से पॉजिटिव पाए गए है।बीजेपी विधायक ने शुक्रवार को विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाला था।

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है और शनिवार को मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक इस महामारी से पॉजिटिव पाए गए, जिन्होंने शुक्रवार को भोपाल में विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाला था।

बता दें कि मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान किया गया, जिसमें से दो सीटें बीजेपी और एक सीट कांग्रेस के खाते में गई। बीजेपी की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी भाजपा के टिकट पर चुने गए थे, जबकि कांग्रेस से दिग्विजय सिंह ने जीत दर्ज की।

कोरोना पॉजिटिव विधायक ने भी डाला था वोट

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से पॉजिटिव कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने पीपीई किट पहनकर वोट डाला था। मतदान के लिए अन्य विधायक भी कोरोना महामारी से सावधानी के चलते मास्क पहने हुए थे और शारीरिक दूरी बनाकर कतार में खड़े दिखाई दिए।

अधिकारी ने बताया कि कोरोना बीमारी से संक्रमित कांग्रेस विधायक ने सबसे अंत में मतदान किया। सावधानी के तौर पर वह पीपीई कीट पहनकर मतदान के लिए पहुंचे थे। उनके मतदान करने के बाद पूरे परिसर को सेनिटाइज किया गया।

कांग्रेस विधायक ने कहा थोड़े डरे लग रहे थे अधिकारी

वोट देने के बाद कांग्रेस विधायक ने कहा कि मैं पूरी सावधानी के साथ पीपीई किट पहने हुए एम्बुलेंस से लगभग 12.45 बजे विधानसभा पहुंचा। अधिकारियों ने भी पीपीई किट पहना था, लेकिन मुझे लगा कि वे थोड़ा डरे हुए हैं, जो स्वाभाविक है।

बीजेपी नेता ने बताया महामारी नियंत्रण नियमों का उल्लंघन

कांग्रेस विधायक के इस तरह वोट देने पर बीजेपी नेता हितेश बाजपेयी ने इस पर सवाल उठाया और कहा कि चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति को बाहर आने और वोट देने की अनुमति कैसे दी। बाजपेयी ने ट्वीट किया, "चुनाव आयोग द्वारा कोरोना सकारात्मक विधायक को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति महामारी नियंत्रण नियमों का उल्लंघन है।"

Web Title: Madhya Pradesh: A BJP MLA has tested positive for Covid-19, who voted for Rajya Sabha elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे