मध्य प्रदेश: पंचायत चुनावों से पहले 55 देसी पिस्तौल जब्त

By भाषा | Published: December 21, 2021 01:24 AM2021-12-21T01:24:02+5:302021-12-21T01:24:02+5:30

Madhya Pradesh: 55 country-made pistols seized ahead of Panchayat elections | मध्य प्रदेश: पंचायत चुनावों से पहले 55 देसी पिस्तौल जब्त

मध्य प्रदेश: पंचायत चुनावों से पहले 55 देसी पिस्तौल जब्त

इंदौर, 20 दिसंबर इंदौर पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया और उनके कब्जे से 55 देसी पिस्तौल और 11 कारतूस जब्त किए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इंदौर के पुलिस आयुक्त (सीपी) हरिनारायणचारी मिश्र ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मध्य प्रदेश में आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर इन हथियारों की आपूर्ति की जानी थी।

मिश्र ने कहा कि संगठित अपराध के खिलाफ अभियान में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और 55 देसी पिस्तौल व 11 कारतूस जब्त किए हैं।

गिरफ्तार व्यक्तियों में एक हथियार निर्माता और दो अन्य लोग शामिल हैं, जो अलग-अलग हिस्सों में उनकी आपूर्ति करते हैं।

मिश्र ने कहा कि पुलिस ने उस कारखाने का भी भंडाफोड़ किया, जहां इन हथियारों का निर्माण किया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि पुलिस गिरफ्तार किये गए तीनों व्यक्तियों के अपराधियों से संबंधों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि सिकलीगर (एक समुदाय) इंदौर के आसपास के धार, बड़वानी, खरगौन, बुरहानपुर सहित कुछ जिलों और देवास के कुछ क्षेत्रों में हथियार बनाते हैं और इंदौर के जरिये उनकी आपूर्ति करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: 55 country-made pistols seized ahead of Panchayat elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे