मध्य प्रदेश: गणतंत्र दिवस पर प्रभात फेरी के दौरान 14 साल के छात्र की मौत

By भाषा | Updated: January 26, 2020 19:10 IST2020-01-26T19:10:08+5:302020-01-26T19:10:08+5:30

कनोडिया ने बताया कि घटना के बाद सुसनेर के शासकीय मिडिल स्कूल के ग्राउंड में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त कर दिये गये तथा दो मिनट का मौन रख उसे श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। 

Madhya Pradesh: 14-year-old student dies during Prabhat Pheri on Republic Day | मध्य प्रदेश: गणतंत्र दिवस पर प्रभात फेरी के दौरान 14 साल के छात्र की मौत

मध्य प्रदेश: गणतंत्र दिवस पर प्रभात फेरी के दौरान 14 साल के छात्र की मौत

Highlightsगणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली जा रही प्रभात फेरी में सूरज को अचानक सीने में दर्द हुआ और फिर चक्कर आ गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सुसनेर नगर पंचायत एवं जनपद द्वारा आयोजित किया जा रहा था।

आगरमालवा जिले से करीब 30 किलोमीटर दूर सुसनेर में गणतंत्र दिवस पर रविवार को निकाली जा रही प्रभात फेरी के दौरान 14 वर्षीय एक छात्र की कथित रूप से चक्कर आने से मौत हो गई। सुसनेर पुलिस थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली जा रही प्रभात फेरी में सूरज को अचानक सीने में दर्द हुआ और फिर चक्कर आ गया।

इसके बाद तुरन्त उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि वह सुसनेर के निजी संतोष कैथोलिक हाईस्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था। वह आगरमालवा जिले के ग्राम परसुलिया का निवासी था और उसके पिता का नाम बद्रीलाल है। उन्होंने बताया कि छात्र की मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चल सकेगा।

उन्होंने कहा कि घटना के वक्त वह अपने स्कूल के बच्चों के साथ नगर में प्रभात फेरी करते हुए सुसनेर के शासकीय मिडिल स्कूल के ग्राउंड में जा रहा था। इस कार्यक्रम का आयोजन सुसनेर नगर पंचायत एवं जनपद द्वारा आयोजित किया जा रहा था।

कनोडिया ने बताया कि घटना के बाद सुसनेर के शासकीय मिडिल स्कूल के ग्राउंड में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त कर दिये गये तथा दो मिनट का मौन रख उसे श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। 

Web Title: Madhya Pradesh: 14-year-old student dies during Prabhat Pheri on Republic Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे