Madhya Pardesh: MP का मुख्यमंत्री कौन, BJP के तीनों पर्यवेक्षक पहुंचे भोपाल, प्रहलाद पटेल के बंगले पर समर्थकों की भीड़

By आकाश सेन | Published: December 11, 2023 01:02 PM2023-12-11T13:02:36+5:302023-12-11T13:08:03+5:30

भोपाल : मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला आज हो जाएगा। दोपहर 3.50 बजे भोपाल स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें प्रदेश के नए मुखिया के नाम पर मुहर लग जाएगी।

Madhya Pardesh:Who is the Chief Minister of MP, all three observers of BJP reached Bhopal, crowd of supporters at Prahlad Patel's bungalow | Madhya Pardesh: MP का मुख्यमंत्री कौन, BJP के तीनों पर्यवेक्षक पहुंचे भोपाल, प्रहलाद पटेल के बंगले पर समर्थकों की भीड़

Madhya Pardesh: MP का मुख्यमंत्री कौन, BJP के तीनों पर्यवेक्षक पहुंचे भोपाल, प्रहलाद पटेल के बंगले पर समर्थकों की भीड़

Highlightsमध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के चयन की कवायद।भाजपा के तीनों पर्यवेक्षक पहुंचे भोपाल ।बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम का होगा चयन

भोपाल :

बीजेपी विधायकों की बैठक लेने के लिए पर्यवेक्षक हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण और भाजपा की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा भोपााल पहुंच चुकी है  भोपाल एयरपोर्ट पर पारंपरिक लोक नृत्य से भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद तीनों सीएम हाउस पहुंचे। नरेंद्र सिंह तोमर सबसे पहले भाजपा कार्यालय पहुंचे। वहीं, दूसरी ओर प्रहलाद पटेल के बंगले पर समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फिलहाल नई दिल्ली में हैं। 

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कि केंद्रीय पर्यवेक्षक भोपाल आ गए है। विधायक दल की बैठक में नए सीएम का नाम तय होगा। जनता ने 163 कमल के फूल खिलाएं है ।जिसमें दिखाया गया कि 2024 में पीएम मोदी एक बार फिर पूर्ण बहुमत से जीतेंगे।

BJP की ओर से विधायकों को बैठक में शामिल होने की सूचना दी जा चुकी है। आज दोपहर तक सभी विधायक  BJP ऑफिस पहुंच जाएंगे। विधायकों के बैठने की व्यवस्था मीडिया रूम में की गई है। यहीं विधायकों के लिए लंच भी रखा गया है।

 विधायकों के सिक्योरिटी गार्ड को भी नहीं मिलेगी एंट्री

पार्टी से जारी शेड्यूल के अनुसार दोपहर एक बजे से तीन बजे तक विधायकों का पंजीयन और लंच होगा। दोपहर 3:30 बजे से विधायक दल की ग्रुप फोटो होगी। दोपहर 3:50 से विधायक दल की बैठक शुरू हो जाएगी। विधायकों को ये निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने गनमैन और सुरक्षाकर्मी को कार्यालय में एंट्री देने के लिए अनुरोध न करें। साथ ही बैठक के पहले मीडिया से चर्चा करने से बचने का भी अनुरोध किया गया है।

बीजेपी विधायक प्रहलाद पटेल के बंगले पर समर्थकों की भीड़

इधर बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक प्रहलाद पटेल के बंगले पर समर्थकों की भीड़ है।  जहां में प्रहलाद पटेल को उनके समर्थक शुभकामनाएं दे रहे है ..

Web Title: Madhya Pardesh:Who is the Chief Minister of MP, all three observers of BJP reached Bhopal, crowd of supporters at Prahlad Patel's bungalow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे