शशि थरूर की टीम को मधुसूदन मिस्त्री ने लिखा जवाबी पत्र, दो चेहरे दिखाने का लगाया आरोप
By मनाली रस्तोगी | Updated: October 20, 2022 17:35 IST2022-10-20T17:33:45+5:302022-10-20T17:35:18+5:30
कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार रहे शशि थरूर की टीम द्वारा उत्तर प्रदेश में "अत्यंत गंभीर अनियमितताओं" का मुद्दा उठाए जाने के बाद बृहस्पतिवार को जवाबी पत्र लिखा और आरोप लगाया कि थरूर की टीम ने दो चेहरे पेश किए हैं।

शशि थरूर की टीम को मधुसूदन मिस्त्री ने लिखा जवाबी पत्र, दो चेहरे दिखाने का लगाया आरोप
नई दिल्ली:कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर पर निशाना साधा। मिस्त्री ने थरूर की टीम द्वारा उत्तर प्रदेश में "अत्यंत गंभीर अनियमितताओं" का मुद्दा उठाए जाने के बाद जवाबी पत्र लिखते हुए आरोप लगाया कि थरूर की टीम ने दो चेहरे पेश किए हैं और तिल का ताड़ बनाने की कोशिश की।
मिस्त्री ने खा, "आपकी हर शिकायत पर हमने आपको अपने जवाब से संतुष्ट किया। आपने सहमति और संतोष प्रकट किया। इसके बावजूद आपने हमारे संज्ञान लाने से पहले इन बिंदुओं को मीडिया में उठा दिया। आपने यह भाव पैदा करने के लिए तिल का ताड़ बनाने का प्रयास किया कि पूरी प्रक्रिया आपकी उम्मीदवारी के प्रति निष्पक्ष नहीं थी।"
I am sorry to say that you had one face before me which communicated that you're satisfied with all our answers & different face in the media which made all these allegations against us: Madhusudhan Mistry in reply to the chief election agent of Shashi Tharoor
— ANI (@ANI) October 20, 2022
उन्होंने आगे कहा, "मुझे यह कहते हुए दुख होता है कि आपने एक चेहरा हमारे सामने यह कहते हुए दिखाया कि हमारे जवाब एवं कदमों से आप संतुष्ट हैं, फिर दूसरा चेहरा मीडिया में दिखाया जिसके जरिये हमारे खिलाफ ये सब आरोप लगाए गए।" मधुसूदन मिस्त्री ने सोज द्वारा लिखे गए पत्र का बिंदुवार जवाब दिया है।
थरूर की टीम ने पार्टी के मुख्य निर्वाचन प्राधिकारी को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान "अत्यंत गंभीर अनियमितताओं" का मुद्दा उठाया था और मांग की थी कि राज्य में डाले गए सभी मतों को अमान्य किया जाए। थरूर की प्रचार टीम ने पंजाब और तेलंगाना में भी चुनाव के संचालन में "गंभीर समस्या" के मुद्दे उठाए थे। मिस्त्री को लिखे पत्र में थरूर के मुख्य चुनाव एजेंट सलमान सोज ने कहा था कि तथ्य "हानिकारक" हैं और उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया में "विश्वसनीयता और प्रमाणिकता की कमी" है। थरूर ने सोज का यह पत्र मीडिया में लीक होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था।
(भाषा इनपुट के साथ)