मेड इन इंडिया कोविड-19 टीके की खेप डोमिनिकन रिपब्लिक पहुंची

By भाषा | Updated: February 16, 2021 13:23 IST2021-02-16T13:23:31+5:302021-02-16T13:23:31+5:30

Made in India Kovid-19 vaccine consignment reaches Dominican Republic | मेड इन इंडिया कोविड-19 टीके की खेप डोमिनिकन रिपब्लिक पहुंची

मेड इन इंडिया कोविड-19 टीके की खेप डोमिनिकन रिपब्लिक पहुंची

नयी दिल्ली, 16 फरवरी भारत के ‘टीका मैत्री’ अभियान के तहत भारत निर्मित कोविड-19 के टीके की 20 हजार खुराक डोमिनिकन रिपब्लिक पहुंच गई ।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को टीके की खेप डोमिनिकन रिपब्लिक पहुंचने का चित्र के साथ ट्वीट किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ डोमिनिक रिपब्लिक को भेजा गया। ‘वैक्सीन मैत्री’ हमारे कैरिबियाई मित्रों तक पहुंचा।’’

जयशंकर ने डोमिनिकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति लुईस अबिनादर के ट्वीट को भी साझा किया । इसमें वहां के राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत से एस्ट्राजेनिका टीका पहुंचा और उनका देश अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण प्रारंभ करेगा ।

डोमिनिकन रिपब्लिक के विदेश मंत्री रोबर्टो एल्वारेज ने ट्वीट किया, ‘‘ ऐसे महत्वपूर्ण समय में भारत सरकार ने एस्ट्राजेनिका की 20 हजार खुराक की आपूर्ति करके डोमिनिकन रिपब्लिक के लोगों की सहायता की। धन्यवाद।’’

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत ने कोविड-19 के टीके की 229 लाख खुराकें विभिन्न देशों को प्रदान की है जिनमें से 64 लाख खुराकें अनुदान सहायता के रूप में और 165 लाख खुराकें वाणिज्यिक आपूर्ति के तहत भेजी गई हैं। आने वाले दिनों में टीके की खुराकें अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, कैरिकोम और प्रशांत द्वीपीय देशों को भेजी जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Made in India Kovid-19 vaccine consignment reaches Dominican Republic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे