‘मेड इन बिहार’ उत्पाद 75 देशों में पहुंचेंगे: शाहनवाज

By भाषा | Updated: September 22, 2021 00:38 IST2021-09-22T00:38:45+5:302021-09-22T00:38:45+5:30

'Made in Bihar' products will reach 75 countries: Shahnawaz | ‘मेड इन बिहार’ उत्पाद 75 देशों में पहुंचेंगे: शाहनवाज

‘मेड इन बिहार’ उत्पाद 75 देशों में पहुंचेंगे: शाहनवाज

पटना, 21 सितंबर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि बिहार के उत्पादों को 75 देशों में पहुंचाया जाएगा ।

पटना के अधिवेशन भवन में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वाणिज्य उत्सव और बिहार में बन रहे बेहतरीन उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए शाहनवाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘लोकल गोज़ ग्लोबल’’ मिशन को बिहार पूरी ताकत से आगे बढ़ाएगा।

उन्होंने कहा कि बिहार के हर जिले को निर्यात केन्द्र के रुप में विकसित करने के लिए पूरी योजना बना ली गई है। ‘मेड इन बिहार’ के उत्पाद 75 देशों में निर्यात हो, ये सुनिश्चित करेगा बिहार का उद्योग विभाग।

इस अवसर पर मौजूद राज्य के उद्यमियों, उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों, आयातक-निर्यातक, व अन्य कारोबारियों को संबोधित करते हुए शाहनवाज ने कहा ,‘‘ बिहार में पहले से ही विश्वस्तरीय गुणवत्ता वाले उत्पाद बनते रहे हैं लेकिन अब हमारा लक्ष्य इसे विश्व के बड़े बाजार में उपलब्ध कराना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Made in Bihar' products will reach 75 countries: Shahnawaz

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे