मो.शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिले विधायक अबू आजमी, सपा से जोड़ने की कवायद

By एस पी सिन्हा | Updated: July 3, 2021 20:34 IST2021-07-03T20:32:33+5:302021-07-03T20:34:17+5:30

ओसामा से मिलने भाजपा, जदयू और राजद के नेता पहले ही सीवान जा चुके हैं. वहीं आज सपा के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आजमी भी सीवान पहुंचे.

M. Shahabuddin's son Osama meet MLA Abu Azmi connect SP bihar patna rjd mumbai | मो.शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिले विधायक अबू आजमी, सपा से जोड़ने की कवायद

ओसामा के इस दुःख की घड़ी में राजद को भी इनके साथ खड़ा रहना चाहिए.

Highlightsओसामा के भी राजनीतिक में एंट्री की अटकलें लगाई जा रही है.बंद कमरे में लगभग एक घंटे तक बातचीत की. ओसामा से मुलाकात के बाद अबू आजमी ने कहा कि मो. शहाबुद्दीन मेरे भाई समान थे.

पटनाः राजद के दिवंगत नेता व पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के दो महीने बाद महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी आज सीधे मुंबई से सीवान पहुंचे.

ऐसे में अब यह कयास लगाये जाने लगे हैं कि अबू आजमी शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सहाब को समाजवादी पार्टी से जोड़ना चाहते हैं. ओसामा के भी राजनीतिक में एंट्री की अटकलें लगाई जा रही है. यहां बता दें कि ओसामा से मिलने भाजपा, जदयू और राजद के नेता पहले ही सीवान जा चुके हैं. वहीं आज सपा के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आजमी भी सीवान पहुंचे.

यहां पर उन्होंने बंद कमरे में लगभग एक घंटे तक बातचीत की. ओसामा से मुलाकात के बाद अबू आजमी ने कहा कि मो. शहाबुद्दीन मेरे भाई समान थे. ओसामा से हमारा परिवारिक रिश्ता रहा है, इसे राजनीतिक से जोड़कर न देखा जाए. उन्होंने कहा कि मो. शहाबुद्दीन हमेशा राजद के साथ रहे हैं.

ओसामा के इस दुःख की घड़ी में राजद को भी इनके साथ खड़ा रहना चाहिए. आजमी ने कहा कि मेरे इस मुलाकात को राजनीतिक एंगल से न देखा जाए. हालांकि, अबू आजमी और ओसामा की हुई मुलाकात को राजनीतिक गलियारे में काफी गंभीरता से लिया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि सपा यूपी में 'एमवाय' समीकरण को मजबूत करने में जुटी है. इसी कारण सपा के नेता मुस्लिम नेताओं से नजदीकी बढ़ाने में जुटी है. यहां बता दें कि मो. शहाबुद्दीन का निधन दिल्ली में इलाज के दौरान हो गया था. वे उम्रकैद की सजा काट रहे थे और तिहाड़ जेल में रखे गये थे.

Web Title: M. Shahabuddin's son Osama meet MLA Abu Azmi connect SP bihar patna rjd mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे