Lunglei Municipal Council 2023: जेपीएम को एलएमसी में बहुमत, सभी 11 सीटें जीतीं, एमएनएफ, कांग्रेस और भाजपा को झटका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2023 17:43 IST2023-04-03T17:41:55+5:302023-04-03T17:43:12+5:30

Lunglei Municipal Council 2023 Mizoram municipal poll results: वर्ष 2017 में इसके गठन के बाद से यह पहला मौका है, जब किसी स्थानीय निकाय चुनाव में जेपीएम ने बहुमत हासिल किया है।

Lunglei Municipal Council 2023 JPM gets majority in LMC wins all 11 seats shock to MNF, Congress and BJP Mizoram municipal poll results | Lunglei Municipal Council 2023: जेपीएम को एलएमसी में बहुमत, सभी 11 सीटें जीतीं, एमएनएफ, कांग्रेस और भाजपा को झटका

11 सदस्यीय परिषद के लिए चुनाव 29 मार्च को हुआ था।

Highlights11 सदस्यीय परिषद के लिए चुनाव 29 मार्च को हुआ था। एलएमसी का गठन वर्ष 2022 में किया गया था। भाजपा ने केवल नौ सीट पर उम्मीदवार उतारे थे।

Lunglei Municipal Council 2023 Mizoram municipal poll results: मिजोरम के मुख्य विपक्षी दल जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेपीएम) ने सोमवार को लुंगलेई नगरपालिका परिषद (एलएमसी) की सभी 11 सीटें जीत ली। वर्ष 2017 में इसके गठन के बाद से यह पहला मौका है, जब किसी स्थानीय निकाय चुनाव में जेपीएम ने बहुमत हासिल किया है।

मिजोरम विधानसभा चुनाव में जेपीएम के छह सदस्य हैं। 11 सदस्यीय परिषद के लिए चुनाव 29 मार्च को हुआ था। इसकी 11 सीट में से चार सीट महिलाओं के लिए आरक्षित थी। सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जेपीएम और कांग्रेस ने सभी 11 सीट पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन भाजपा ने केवल नौ सीट पर उम्मीदवार उतारे थे।

जेपीएम अध्यक्ष लल्लियांसावता ने सोमवार को कहा कि जनादेश से साफ हो गया है कि जनता मौजूदा सियासी तंत्र में परिवर्तन चाहती है। लल्लियांसावता ने कहा, ‘‘एलएमसी चुनाव में भारी जीत और हमे मिला जनादेश स्पष्ट रूप से संकेत देता है कि हमारी पार्टी नये तंत्र की आंकाक्षा की अगुवाई कर रही है।’’ एलएमसी का गठन वर्ष 2022 में किया गया था। 

Web Title: Lunglei Municipal Council 2023 JPM gets majority in LMC wins all 11 seats shock to MNF, Congress and BJP Mizoram municipal poll results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे