लूलू समूह के प्रमुख यूसुफ अली अबू धाबी लौटे

By भाषा | Published: April 12, 2021 06:47 PM2021-04-12T18:47:01+5:302021-04-12T18:47:01+5:30

Lulu group chief Yusuf Ali returned to Abu Dhabi | लूलू समूह के प्रमुख यूसुफ अली अबू धाबी लौटे

लूलू समूह के प्रमुख यूसुफ अली अबू धाबी लौटे

कोच्चि, 12 अप्रैल प्रवासी भारतीय कारोबारी और लूलू समूह के प्रमुख एम ए यूसुफ अली सोमवार को अबू धाबी लौट गये जो 11 अप्रैल को यहां अपने हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चमत्कारिक तरीके से बच गये थे। खाड़ी में संचालित लूलू समूह के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि अली अपने परिवार के सदस्यों के साथ शाही परिवार द्वारा भेजे गये विशेष विमान में सवार होकर सोमवार तड़के अबू धाबी के लिए रवाना हुए।

प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘वह अबू धाबी लौट गये हैं और पूरी तरह स्वस्थ तथा सुरक्षित हैं।’’

65 वर्षीय कारोबारी, उनकी पत्नी, दो अन्य यात्रियों तथा दो पायलटों को रविवार सुबह भारी बारिश के बीच दलदली जमीन पर हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यहां एक अस्पताल में भेजा गया था।

घटना रविवार सुबह करीब 9 बजे पनंगड इलाके में घटी थी। अली कोच्चि में अपने घर से यहां पास के एक अस्पताल में किसी रिश्तेदार को देखने के लिए निकले थे।

सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक हैंगर में भेज दिया गया है।

लूलू समूह ने दो साल पहले एक यूरोपीय कंपनी से सात सीटर हेलीकॉप्टर खरीदा था।

अबू धाबी में अली का लूलू समूह शॉपिंग मॉल की श्रृंखला चलाता है और यह पश्चिम एशिया तथा उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में शीर्ष खुदरा कारोबारी कंपनी है।

यूसुफ अली को हाल ही में फोर्ब्स की 2021 की अरबपतियों की सूची में पश्चिम एशिया का सबसे अमीर भारतीय घोषित किया गया था।

उन्हें पश्चिम एशिया में सर्वाधिक प्रभावशाली भारतीय बताया जाता है और इसका श्रेय खाड़ी के शासकों से उनकी नजदीकी को भी जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lulu group chief Yusuf Ali returned to Abu Dhabi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे