फतेहगढ़ साहिब, अजमेर जा रही पूजा एक्सप्रेस के लुधियाना से रवाना होने के कुछ ही मिनट बाद उसके कई डिब्बे इंजन से अलग हो गये और एक यात्री की मौत हो गयी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह घटना शनिवार को यहां सरहिंद में ब्राह्मण माजरा गांव के समीप हुई। सरकारी रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डिब्बों के इंजन से अलग होने के बाद सतपाल नामक एक व्यक्ति डिब्बे से गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट आयी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
सतपाल पंजाब के पठानकोट का रहने वाला था। अधिकारी के मुताबिक यह ट्रेन रात करीब सवा ग्यारह बजे लुधियाना से चली थी और शीघ्र ही उसका इंजन ट्रेन से अलग हो गया। उन्होंने बताया कि डिब्बों को सरहिंद रेलवे स्टेशन पर लाया गया और फिर उनमें इंजन जोड़ा गया। तीन घंटे बाद ट्रेन रवाना हुई।