लखनऊ शूटकांड: सना और कल्पना को लेकर मौके पर पहुंची SIT, किया 'उस रात' का नाट्य रूपांतरण

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: October 2, 2018 16:29 IST2018-10-02T16:29:14+5:302018-10-02T16:29:14+5:30

इसके बाद पुलिस ने ठीक उसी तरह की एक एसयूवी गाड़ी मौके पर ले गई और साथ ही एक बाइक लाई गई। 

Lucknow shootout: SIT reaches at spot for dramatization, Kalpana & Sana present | लखनऊ शूटकांड: सना और कल्पना को लेकर मौके पर पहुंची SIT, किया 'उस रात' का नाट्य रूपांतरण

लखनऊ शूटकांड: सना और कल्पना को लेकर मौके पर पहुंची SIT, किया 'उस रात' का नाट्य रूपांतरण

लखनऊ, 2 अक्टूबरः लखनऊ में एपल के एरिया मैनेजर की हत्या मामले में मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने नाट्य रूपांतरण किया। यूपी पुलिस ने मंगलवार को घटना के वक्त कार में मौजूद एपल एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की सहकर्मी सना खान और उनकी पत्नी कल्पना तिवारी को लेकर मौका-ए-वारदात पर पहुंची। मौके पर आईजी भी मौजूद रहे।

इसके बाद पुलिस ने ठीक उसी तरह की एक एसयूवी गाड़ी मौके पर ले गई और साथ ही एक बाइक लाई गई। इसके बाद सना खान से उस रात हुई घटना के आधार पर से सारे दृश्य उकेरने की कोशिश की।

दरअसल, मामले में अभी यह साफ नहीं हो पाया कि है कि किन परिस्थितियों ने यूपी पुलिस के कॉन्‍सटेबल प्रशांत कुमार ने विवेक को गोली मारी। प्रशांत कुमार के अनुसार उस रात करीब 1 बजे एक एसयूवी गाड़ी सड़क पर उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए आगे गई। जब उन्होंने गाड़ी रोकने को कहा तो गाड़ी और तेज हो गई और उनकी बाइक को दोबारा धक्का मारी।

इतना ही नहीं, यूपी पुलिस के सिपाही प्रशांत का आरोप है कि बाद में विवेक ने गाड़ी को बैक गेयर में लेकर आए और प्रशांत को कुचलने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने आत्म रक्षा में अपनी रिवॉल्वर निकाली और अचानक रिवॉल्वर चल गई।


लेकिन इससे विवेक की मौत नहीं हुई। क्योंकि गोली चलने के बाद वह वहां से गाड़ी लेकर भाग निकला। लेकिन आगे जाकर उसका एक्‍सिडेंट हो गया। जिससे प्रशांत की जान चली गई।

जबकि कार में मौजूद सना खान का कहना है कि कार अपनी नियमित रफ्तार से जा रही थी। तभी पुलिस वाले आए उन्होंने गाड़ी रोकने को कहा। विवेक ने गाड़ी नहीं रोकी। इस पर कॉन्सटेबल ने गोली चला थी। गोली विवेक के चेहरे के निचले हिस्से मे लगी। लेकिन इसके बाद भी वह कुछ वक्त तक गाड़ी चलाते रहे। लेकिन जैसे ही वह अचेत अवस्‍था में गए गाड़ी का एक्सिडेंट हो गया।

पोस्टमार्टम में गोली सिर में पाई गई। इसके बाद मामला तेजी से उछला। नतीजतन यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद विवेक की पत्नी कल्पना से मुलाकात कर उन्हें 25 लाख की सहायता राशि और दोनों बे‌टियों के नाम 5-5 लाख की एफडी और विवेक की मां के नाम 5 लाख रुपये की सहायता राशि का निस्तारित की।

उधर, प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है। लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पा रहा है कि प्रशांत पर किस तरह का मामला चलेगा। क्योंकि पुलिस मामले में अभी चार्जशीट दाखिल नहीं पाई है। अभी पुलिस परिस्थितियों को समझने की कोशिश कर रही है। इसी बाबत आज इस घटना का नाट्य रुपांतरण करना पड़ा।

Web Title: Lucknow shootout: SIT reaches at spot for dramatization, Kalpana & Sana present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे