लाइव न्यूज़ :

अखिलेश-डिंपल ने खाली किया सरकारी आवास, अब इस बंगले में रहेंगे पिता मुलायम के साथ

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 2, 2018 15:00 IST

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों ने सरकारी बंगला छोड़ने का फैसला लिया है।

Open in App

लखनऊ, दो जूनः समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को सरकारी आवास खाली कर दिया। उनके साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव भी थी। अब वो सुल्तानपुर रोड स्थित निजी बंगले में पिता मुलायम सिंह यादव के साथ रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश दिया है। इसकी मोहलत इसी हफ्ते खत्म हो रही है। चार पूर्व मुख्यमंत्री अपने बंगले खाली करने का फैसला ले चुके हैं जिनमें दो सरकारी आवास छोड़ चुके हैं और दो छोड़ने जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सात मई को पूर्व मुख्यमंत्रियों को यह कहते हुए अपने सरकारी बंगले खाली करने का आदेश दिया था, कि पद से हटने के बाद वे सरकारी आवास में नहीं रह सकते। 

इन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने कब्जाया था सरकारी आवास

- नारायण दत्त तिवारी- मुलायम सिंह यादव - कल्याण सिंह - मायावती - राजनाथ सिंह - अखिलेश यादव

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इनमें से तिवारी और मायावती को छोड़कर बाकी पूर्व मुख्यमंत्री अपने सरकारी बंगले खाली कर चुके हैं या उन्हें छोड़ने को राजी हो गये हैं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह अपने सरकारी बंगले खाली कर चुके हैं, वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव भी अपने आवास खाली कर रहे हैं।

तिवारी बीमार हैं और उनकी पत्नी ने बंगला खाली करने के लिये राज्य सम्पत्ति विभाग से यह कहते हुए कुछ और वक्त मांगा है उनके पति अपनी जिंदगी के आखिरी लम्हे जी रहे हैं। तिवारी के मॉल एवेन्यू स्थित सरकारी बंगले के बाहर ‘पंडित नारायण दत्त तिवारी सर्वजन विकास फाउंडेशन‘ का बोर्ड लग गया है। माना जा रहा है कि यह बंगला बचाने की कवायद के तहत किया जा रहा है।

बसपा प्रमुख मायावती के अपने सरकारी आवास 13-माल एवेन्यू को पार्टी संस्थापक कांशी राम का स्मारक बताये जाने से एक नया पेंच फंस गया था। हालांकि सम्पत्ति विभाग ने उनके इस दावे को निरस्त करते हुए कहा था कि मायावती ने 6-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित जो आवास खाली किया है, उस पर उनका अवैध कब्जा था।

राज्य सम्पत्ति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘भाषा‘ को बताया कि मायावती को पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से 13-ए मॉल एवेन्यू बंगला आबंटित किया गया था, वहीं 6-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग बंगले पर उनका अवैध कब्जा था, जिसे अब उन्होंने खाली किया है। उन्हें उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार मॉल एवेन्यू का बंगला खाली करना होगा। मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन का दावा करते हुए 6-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग बंगला खाली कर दिया था।

दूसरी ओर, बसपा का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मायावती को 13ए-मॉल एवेन्यू वाला बंगला खाली करने का नोटिस भेजा, जबकि उन्हें लाल बहादुर शास्त्री मार्ग वाला आवास खाली करने का नोटिस भेजा जाना चाहिये था, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें यही बंगला आबंटित किया गया था।

बसपा के एक प्रतिनिधिमण्डल ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में यह दावा किया था कि मॉल एवेन्यू वाले बंगले को वर्ष 2011 में कांशी राम स्मारक घोषित कर दिया गया था और मायावती उसकी देखभाल के लिये वहां रहती थीं। उनके पास स्मारक परिसर के मात्र दो कमरे ही थे।

बंगला खाली करने के लिये दी गयी मोहलत खत्म होने में महज दो दिन बचे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने क्रमशः 4 और 5 विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने सरकारी बंगले खाली करने शुरू कर दिये हैं। अब वो सुल्तानपुर रोड स्थित बंगले में रहेंगे।

अखिलेश ने राज्य सम्पत्ति विभाग से आग्रह किया है कि वह उनके लिये वीवीआईपी गेस्ट हाउस में दो कमरे आवंटित कर दे ताकि अगला आशियाना मिलने तक वह उनमें रह सकें। उधर राजनाथ सिंह ने सरकारी बंगला छोड़कर राजधानी में गोमती नगर के विपुल खंड में अपना दूसरा आवास बनाया है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह लखनऊ में अब अपने पौत्र और राज्य सरकार के मंत्री संदीप सिंह के आवास में रहेंगे।

PTI-Bhasha Inputs

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

टॅग्स :अखिलेश यादवउत्तर प्रदेशमुलायम सिंह यादवसुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत