किसान आंदोलन मामलों मे विशेष लोक अभियोजकों को लाना चाहते हैं उप राज्यपाल: आप

By भाषा | Published: July 5, 2021 09:18 PM2021-07-05T21:18:43+5:302021-07-05T21:18:43+5:30

Lt Governor wants to bring special public prosecutors in farmers' agitation cases: AAP | किसान आंदोलन मामलों मे विशेष लोक अभियोजकों को लाना चाहते हैं उप राज्यपाल: आप

किसान आंदोलन मामलों मे विशेष लोक अभियोजकों को लाना चाहते हैं उप राज्यपाल: आप

नयी दिल्ली, पांच जुलाई आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उप राज्यपाल, किसान आंदोलन से संबंधित मामलों में किसानों को “दोषी सिद्ध करने और मिसाल पेश करने के लिए” अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा नियुक्त लोक अभियोजकों को हटाकर दिल्ली पुलिस की ओर से विशेष लोक अभियोजकों को लाना चाहते हैं।

पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने दावा किया कि एक बैठक में उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कहा, “किसानों को सबक सिखाना ही होगा।” चड्ढा ने कहा, “दिल्ली सरकार के वकीलों के विरुद्ध कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। इसके बावजूद दिल्ली के उप राज्यपाल उन्हें हटाकर भाजपा के वकीलों को लाना चाहते हैं जिससे किसानों को सबक सिखाया जा सके।”

चड्ढा ने संवाददाताओं से कहा, “देश पिछले आठ महीने से ‘भाजपा बनाम किसान’ देख रहा है और भाजपा का किसान विरोधी चेहरा हर दिन दिखाई दे रहा है।” उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट मांग रखी थी कि तीनों कानूनों को वापस लिया जाए और किसानों को कानून के रूप में न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाए।

किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मामलों के संबंध में विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति पर चर्चा के लिए दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन और उप राज्यपाल बैजल के बीच एक जुलाई को डिजिटल माध्यम से बैठक हुई थी। उप राज्यपाल को जैन द्वारा लिखे एक पत्र के अनुसार बैजल ने बैठक में कहा कि नियमित लोक अभियोजक मामलों को अच्छी तरह देख रहे हैं और पिछले छह महीने में उनके विरुद्ध कोई शिकायत नहीं मिली है।

जैन ने पत्र में कहा, “उप राज्यपाल भी सहमत हैं कि उक्त लोक अभियोजकों के विरुद्ध कोई शिकायत नहीं मिली है और यह मामला शिकायत का नहीं है।” पत्र में कहा गया, “माननीय उप राज्यपाल का मत था कि विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने का दिल्ली पुलिस का प्रस्ताव दोषी ठहराने और उदाहरण पेश करने के लिए था।” पत्र के अनुसार, जैन ने बैजल से अनुरोध किया था कि दिल्ली पुलिस की ओर से विशेष लोक अभियोजकों को नियुक्त करने पर जोर न दिया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lt Governor wants to bring special public prosecutors in farmers' agitation cases: AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे