उपराज्यपाल ने आतंकवादियों के हाथों मारे गये शिक्षक की पत्नी को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा
By भाषा | Updated: November 8, 2021 15:53 IST2021-11-08T15:53:42+5:302021-11-08T15:53:42+5:30

उपराज्यपाल ने आतंकवादियों के हाथों मारे गये शिक्षक की पत्नी को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा
जम्मू, आठ नवंबर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने, आठ अक्टूबर को आतंकवादियों के हमले में मारे गये कश्मीरी हिंदू अध्यापक दीपक चंद की पत्नी आराधना मेहरा को सोमवार को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा।
मेहरा ने यहां राजभवन में उपराज्यपाल से यह पत्र प्राप्त किया।
उपराज्यपाल कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘शहीद श्री दीपक चंद की पत्नी श्रीमती अराधना मेहरा को आज नियुक्ति पत्र सौंपा। आतंकवादियों ने श्रीनगर में दीपक चंद की हत्या कर दी थी।’’
सिन्हा ने दीपक चंद के परिवार को हर तरह की मदद एवं सहायता का आश्वासन दिया।
श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आठ अक्टूबर को ‘‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’’ (टीआरएफ) के आतंकवादियों ने सरकारी बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय, संगम की प्राचार्य सुपिंदर कौर एवं अध्यापक दीपक चंद की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।