बिस्तरों, ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिये उपराज्यपाल ने अफसरों से मांगी कार्ययोजना

By भाषा | Updated: May 2, 2021 23:13 IST2021-05-02T23:13:41+5:302021-05-02T23:13:41+5:30

Lt. Governor asked for action plan to deal with lack of beds and oxygen | बिस्तरों, ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिये उपराज्यपाल ने अफसरों से मांगी कार्ययोजना

बिस्तरों, ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिये उपराज्यपाल ने अफसरों से मांगी कार्ययोजना

नयी दिल्ली, दो मई दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में बिस्तरों, दवाओं, चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के साथ ही श्मशान घाटों और कब्रिस्तान की क्षमताओं को बढ़ाने को लेकर संबंधित विभागों से कार्य योजना पेश करने को कहा है।

कोविड-19 से संक्रमित होने की वजह से घर पर पृथकवास कर रहे उपराज्यपाल ने शहर के स्वास्थ्य ढांचे की कमियों को दूर करने के लिये हाल में सेवानिवृत्त हुए चिकित्सकों और परा चिकित्सा कर्मियों की सेवाएं लेने का भी सुझाव दिया।

उपराज्यपाल कार्यालय ने ट्वीट किया, “माननीय उपराज्यपाल ने अहम दवाओं, बिस्तरों, चिकित्सीय ऑक्सीजन की उपलब्धता के संदर्भ में और श्मशान घाटों/कब्रिस्तानों में क्षमता बढ़ाने को लेकर संबंधित विभागों/एजेंसियों से परामर्श मांगा है, जिससे फिलहाल लोगों के सामने आ रही मुश्किलों को कम किया जा सके।”

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में व्यापक तेजी की वजह से अस्पतालों में मरीजों के लिये बिस्तरों, दवाओं और चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी हो गई है।

एलजी कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “उन्होंने इस संदर्भ में निर्धारित समय सीमा में पूरा होने वाली कार्य योजना देने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lt. Governor asked for action plan to deal with lack of beds and oxygen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे