बीजेपी कल जारी कर सकती है लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची, कुछ सांसदों का कट सकता है टिकट

By भाषा | Published: March 15, 2019 07:14 PM2019-03-15T19:14:56+5:302019-03-15T19:14:56+5:30

चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, 17वीं लोकसभा की 543 संसदीय सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कुल सात चरणों में मतदान होने हैं। इसके बाद 23 मई को नतीजा आएगा।

LS polls 2019: BJP may announce 1st list of candidates on March 16 | बीजेपी कल जारी कर सकती है लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची, कुछ सांसदों का कट सकता है टिकट

बीजेपी कल जारी कर सकती है लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची, कुछ सांसदों का कट सकता है टिकट

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार को होगी जिसके बाद पार्टी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी कर सकती है । इस सूची में अधिकतर नाम पहले चरण में होने वाले मतदान वाली सीटों से संबंधित होंगे । पहले चरण में 91 सीटों के लिये 11 अप्रैल को मतदान होगा । 

चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, 17वीं लोकसभा की 543 संसदीय सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कुल सात चरणों में मतदान होने हैं। इसके बाद 23 मई को नतीजा आएगा। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एवं पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे । 

लोकसभा चुनाव के लिये पहले चरण में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में 42 सीटों के लिये मतदान होगा । इसके अलावा 11 अप्रैल के उत्तरप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा एवं असम की कुछ सीटों पर मतदान होगा । 

ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि भाजपा अपने कुछ वर्तमान सांसदों का टिकट काट सकती है । इसके साथ ही महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान की कुछ सीटों के लिये उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा सकती है ।

Web Title: LS polls 2019: BJP may announce 1st list of candidates on March 16