चुनाव आयोग की सोशल मीडिया पर कार्रवाई, 48 घंटे के भीतर हटाए 500 से अधिक पोस्ट, रिमूव किए कई अकाउंट

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 12, 2019 17:59 IST2019-04-12T17:59:12+5:302019-04-12T17:59:12+5:30

500 से अधिक पोस्ट में कुछ ऐसे विज्ञापन थे जो चुनाव आयोग के नियमों और आचार संहिता लागू होने के बाद भी किसी विशेष चुनावी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे थे। 

LS polls 2019: 500 social media posts taken down in last 48 hours By election commission | चुनाव आयोग की सोशल मीडिया पर कार्रवाई, 48 घंटे के भीतर हटाए 500 से अधिक पोस्ट, रिमूव किए कई अकाउंट

प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर लगाम लगाना शुरू कर चुकी है। चुनाव आयोग के नोटिस पर ट्विटर और फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से निर्वाचन नियमों का उल्लंघन करने वाली 500 से अधिक पोस्ट को हटाया गया है। ये पोस्ट 48 घंटों के अंदर हटाए गए हैं। 

500 से अधिक पोस्ट में कुछ ऐसे विज्ञापन थे जो चुनाव आयोग के नियमों और आचार संहिता लागू होने के बाद भी किसी विशेष चुनावी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे थे। 

चुनाव आयोग के अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद बताया कि मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार थमने के दौरान ‘शांतिकाल’ में ट्विटर से दो पोस्ट हटाई गयी। इनमें से एक पोस्ट किसी फर्जी अकांउट से किया गया था जिसे ब्लॉक कर दिया गया। सबसे अधिक फेसबुक से सर्वाधिक 468 पोस्ट हटायी गई है। 

अधिकांश मामले तेलंगाना, कर्नाटक और असम के

चुनाव आयोग ने यह भी जानकारी दी है कि ये जितने सारे पोस्ट हटाए गए हैं, इसमें से अधिकांश मामले तेलंगाना, कर्नाटक और असम के थे। इन मामलों में आयोग को मिली शिकायतों के आधार पर संबद्ध सोशल मीडिया कंपनी ने इन पोस्ट को निर्वाचन नियमों के उल्लंघन के दायरे में पाते हुए इन्हें हटाने की कार्रवाई की है।

चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि इस दौरान व्हाट्सएप से भी एक संदेश को हटाया गया। उन्होंने कहा कि इस अवधि में मिली शिकायतों में अभी फेसबुक से आठ और ट्विटर से 39 पोस्ट हटाने के मामले विचाराधीन हैं। 

फेसबुक ने बीजेपी से जुड़े 15 पेज हटाए

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने फर्जी एकाउंट और स्पैम के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई के तहत पिछले महीने एक आईटी फर्म से संबंधित 15 पेज और अकाउंट हटाए थे। फेसबुक ने यह कार्रवाई सिल्वर टच नामक आईटी फर्म के खिलाफ की थी। यह फर्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो ऐप से जुड़ी हुई है और उसके लिए ही काम करती है।

फेसबुक ने कांग्रेस के 687 पेज अकाउंट हटाए

फेसबुक ने कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल (सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ) से जुड़े कुल 687 पेज और अकाउंट भी हटाए थे। फेसबुक कंपनी ने यह जानकारी दी थी। इसके अलावा कंपनी ने पाकिस्तान में शुरु किए गए 103 पेज, समूह और एकाउंट्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम के मंच से हटाया था। 

Web Title: LS polls 2019: 500 social media posts taken down in last 48 hours By election commission