LPG Cylinders Booking New Rules: एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग और होम डिलीवरी की प्रक्रिया अब बदल गई है, जरूर जान लें ये काम की बात

By विनीत कुमार | Published: November 1, 2020 12:30 PM2020-11-01T12:30:08+5:302020-11-01T12:30:08+5:30

LPG Cylinders Booking: एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग और इसकी डिलीवरी की प्रक्रिया में 1 नवंबर से बदलाव हो गया है। साथ ही इंडेन गैस ने भी बुकिंग नंबर आज से बदल दिया है।

LPG Cylinders Booking and home delivery process changed from 1st November 2020 know all about | LPG Cylinders Booking New Rules: एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग और होम डिलीवरी की प्रक्रिया अब बदल गई है, जरूर जान लें ये काम की बात

एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग और डिलीवरी की प्रक्रिया बदल गई (फाइल फोटो)

Highlightsएलपीजी सिलेंडर की बुकिंग और इसकी डिलीवरी की प्रक्रिया में बदलाव, आज से हुआ लागूसिलेंडर की डिलीवरी के समय रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा ओटीपी नंबर, उससे मिलान के बाद होगी डिलीवरी

LPG Cylinders Booking: 1 नवंबर यानी आज से एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग और इसकी डिलीवरी की प्रक्रिया बदल गई है। इंडेन गैस ने अपना बुकिंग नंबर बदल दिया है। इसके मायने ये हुए पुराने नंबर पर अब आप फोन से गैस की बुकिंग नहीं कर सकते हैं। इंडेन गैस ने इसके लिए अब नया नंबर जारी किया है। नया नंबर क्या है और डिलीवरी की प्रकिया में क्या अलग बदलाव हुए हैं, आईए जानते हैं।

LPG Cylinders Booking: मोबाइल पर अब आएगा OTP

नई प्रक्रिया के तहत अब गैस बुकिंग करने के बाद ग्राहकों के मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा। जब सिलेंडर आपके घर पर डिलीवरी की जाएगी तो ये ओटीपी नंबर आपको डिलीवरी बॉय को दिखाना होगा। इस ओटीपी कोड से मिलान के बाद ही डिलीवरी बॉय की ओर से सिलेंडर आपको दी जाएगी। ऐसे में जरूरी है कि अगर आपने अपने डिस्ट्रीब्यूटर को मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करवाया है तो ये काम जल्द से जल्द करा लें।

वैसे इसे आप डिलीवरी बॉय के पास मौजूद ऐप के जरिए भी ग्राहक रियल टाइम में अपने नंबर को अपडेट करा सकते हैं। ऐसा करते ही कोड जनरेट हो जाएगा। हालांकि अगर आपका एड्रेस और मोबाइल नंबर गलत है तो मुश्किल हो सकती है। ऐसे में इन ग्राहकों की सिलेंडर की डिलीवरी रोकी जा सकती है। इस सिस्टम को पहले 100 स्मार्ट सिटी में लागू किया जा रहा है। बाद में अन्य शहरों में भी इसे लागू किया जाएगा।

इंडेन गैस का बुकिंग नंबर बदला (Indane Gas Booking New Number)

इंडेन गैस ने अपना बुकिंग नंबर बदल दिया है। आज से इंडेन के ग्राहक पुराने नंबर से गैस बुक नहीं कर सकेंगे। इंडेन ने भी अपने LPG ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गैस बुक कराने का नया नंबर एसएमएस के जरिए भेज दिया है। 

वैसे बता दें कि इंडेन गैस के उपभोक्ता अब एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग के लिए 7718955555 पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं। साथ ही हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमतें भी तय की जाती हैं। इसमें कई बाद वृद्धि तो कई दफा दामों को घटाया भी जाता है। वैसे, ग्राहकों के लिए राहत की बात ये है कि इस बार कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

Web Title: LPG Cylinders Booking and home delivery process changed from 1st November 2020 know all about

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे