LPG Cylinder Price: महंगाई का तगड़ा झटका, नए महीने में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये से ज्यादा का इजाफा
By विनीत कुमार | Updated: May 1, 2022 08:08 IST2022-05-01T07:49:16+5:302022-05-01T08:08:00+5:30
LPG Cylinder Price: कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया गया है। बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हैं। घरेलू एलपीजी के रेट में फिलहाल कोई बदलाव नहीं है।

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ीं (फाइल फोटो)
LPG Cylinder Price: मई महीने की शुरुआत के साथ ही महंगाई का बड़ा झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर कीमतों में इजाफा किया गया है। सरकारी ईंधन कंपनियों ने एक मई से एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये से अधिक का इजाफा किया है। ये इजाफा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर किया गया है।
राहत की बात ये है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे आम लोग कुछ राहत महसूस कर सकते हैं। घरेलू रसोई गैस के दाम आखिरी बार मार्च में 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे। हालांकि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने से होटलों के खान-पान के रेट सहित शादी कार्यक्रम आदि आयोजन के खर्चे पर असर पड़ सकता है।
पिछले महीने यानी एक अप्रैल को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की वृद्धि की गई थी। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 19 किलो का होता है। बहरहार, रेट बढ़ने के बाद अब दिल्ली में 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिए अब आपको 2355.50 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, कोलकाता में 2455 रुपये, मुंबई में 2307 रुपये अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए खर्च करने होंगे। पटना में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2504.00 रुपये से बढ़कर 2608.00 रुपये हो गई है।
इस बीच पेट्रोल-डीजल के रेट में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, बताते चलें कि फिलहाल मुंबई में घरेलू गैस की कीमत 949.50 रुपये है। दिल्ली में भी यही रेट है। कोलकाता में यह 976 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये है।