प्रेमी युगल पेड़ पर फांसी पर लटका मिला
By भाषा | Updated: July 2, 2021 00:35 IST2021-07-02T00:35:08+5:302021-07-02T00:35:08+5:30

प्रेमी युगल पेड़ पर फांसी पर लटका मिला
बाराबंकी (उप्र) एक जुलाई जिले के थाना दरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर के जंगल में बृहस्पतिवार को नाबालिग प्रेमी युगल एक पेड़ पर फांसी पर लटका मिला।
पुलिस जानकारी मिलने पर घटनास्थल तक पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। दोनों किशोर किशोरी रिश्ते में चाचा भतीजी बताए जा रहे हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया भरतपुर गांव में प्रेमिका और किशोर प्रेमी आज जंगल में एक सागौन के पेड़ पर दुपट्टे से लटके मिले। मामला प्रेम प्रसंग का लगता हैं । दोनो की उम्र करीब 16 से 17 साल के बीच है ।
ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल को देखने के बाद प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला संदिग्ध लग रहा है। लोगों ने बताया कि प्रेमी युगल एक ही बिरादरी के हैं, उनके बीच चाचा भतीजी का संबंध है। पांडेय ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।